मई में बुल्गारिया में होने वाले वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर्स में दावेदारी पेश करेंगे Sushil Kumar
नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर (Wrestler) Sushil Kumar कल से इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू हो रहे नेशनल सलेक्शन ट्रायल्स में भाग नहीं लेंगे। सुशील का कहना है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन के चुनाव में व्यस्त होने के कारण वो ट्रेनिंग नहीं कर सके। लिहाजा वो इस सलेक्शन ट्रायल्स में भाग नहीं लेंगे। ऐसे में टोक्यो ओलंपिक्स का टिकट हांसिल करने के लिए सुशील मई में बुल्गारिया में होने वाले वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर्स में दावेदारी पेश करेंगे।
Football: Cristiano Ronaldo बने 770 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी
दरअसल, अप्रेल में कजाकिस्तान में होने वाली एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप और एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स में दावेदारी के लिए सलेक्शन ट्रायल्स में भाग लेना जरूरी है। Sushil Kumar अपने तीसरे ओलंपिक पदक पर नजर गड़ाए हैं। लिहाजा ऐसा लग रहा था कि वो भी सलेक्शन ट्रायल्स में शामिल होंगे। लेकिन सुशील ने इससे इनकार कर दिया है। सुशील ने डेल्ही लेट्स प्ले से बातचीत में कहा कि उनकी तैयारी पूरी नहीं थी, लिहाजा वो सलेक्शन ट्रायल्स में भाग नहीं ले रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है और वो दूसरे इवेंट के माध्यम से ओलंपिक कोटा हांसिल करने की कोशिश करेंगे।
Jasprit Bumrah ने संजना संग लिए सात फेरे, शेयर की शादी की फोटो
बुल्गारिया में Sushil Kumar के पास आखिरी मौका
सुशील भारत के सबसे लोकप्रिय रेसलर हैं। उन्हें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का पुनः अध्यक्ष चुना गया है। फैंस चाहते हैं कि सुशील टोक्यो ओलंपिक्स का कोटा हांसिल करें और भारत के लिए एक बार फिर पदक जीतें। यही कारण था कि सलेक्शन ट्रायल्स पर सबकी नजरें थीं। लेकिन नई परिस्थितियों में Sushil Kumar के पास ओलंपिक कोटा हांसिल करने का आखिरी मौका बुल्गारिया के सोफिया में होगा। सोफिया में मई में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर्स का आयोजन किया जाएगा। यहीं से सुशील ओलंपिक का टिकट प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। सुशील 74 किलो भारवर्ग में ओलंपिक में उतरना चाहते हैं।