नई दिल्ली। World Wrestling Championships के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम के ट्रायल्स रविवार को संपन्न हो गए। 53 किलोग्राम भारवर्ग में अंतिम पंघाल और 50 किलोग्राम भारवर्ग में अंकुश ने शानदार जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट कटा लिया। जबकि एशियन चैंपियन मनीषा भानवाला ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की पूर्व मैडलिस्ट मानसी अहलावत को शिकस्त देकर धमाका कर दिया।
National Bank Open : विक्टोरिया एमबोको का धमाका, टॉप सीड कोको गॉफ को हराकर किया बाहर
भारत की तरफ से विभिन्न भार वर्गों में अनुभवी पहलवानों और नए चेहरों के मिश्रण ने अपनी-अपनी जगह पक्की की। जिससे संकेत मिलते हैं कि भारत इस बार एक मजबूत दल के साथ वैश्विक मंच पर उतरने की तैयारी में है। वर्ल्ड ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अंतिम पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हीनाबेन को 11-0 से हराया। उनकी जीत एकतरफा रही और उन्होंने दिखाया कि वह अब भी पूरी लय में हैं और पोडियम पर अपनी जगह बरकरार रखने को तैयार हैं।
WI vs PAK : आखिरी गेंद पर चौके से इंडीज ने पाक को चटाई धूल, दूसरा टी20 2 विकेट से जीता
U-23 Wrestling Championship 2022 में अंकुश पंघाल ने जीता रजत, भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अंकुश ने भी कटाया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का टिकट
50 किलोग्राम वर्ग में अंकुश ने नीलम को 15-3 से पराजित करते हुए World Wrestling Championships का टिकट हासिल किया। उनकी जीत में दबदबा साफ झलक रहा था। वहीं, 55 किलोग्राम का मुकाबला अपेक्षाकृत करीबी रहा, जहां निशु ने ज्योति को कड़े मुकाबले में 2-1 से मात दी।
IND vs ENG : ओवल टेस्ट पर भारत का शिकंजा, इतिहास बदल पाएगी इंग्लैंड!
मानसी अहलावत की सनसनीखेज हार
दिन की सबसे बड़ी सनसनी 59 किलोग्राम वर्ग में देखने को मिली, जहां एशियन चैंपियन मनीषा भानवाला ने विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता मानसी अहलावत को 2-1 से हराकर सबको चौंका दिया। इस जीत के साथ ही मनीषा ने भी World Wrestling Championships में खेलने का मौका बना लिया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अनुभव से भरे इस भार वर्ग में मनीषा की जीत ने संतुलन बदल दिया।