साउथैम्प्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

302

200 रनों के टारगेट को 6 विकेट खोकर किया हांसिल

शेनन गेब्रियल ने झटके 9 विकेट, मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

साउथैम्प्टन। कोरोना महामारी के बाद हुए पहले साउथैम्प्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। आखिरी दिन जीत के लिए मिले 200 रन के टारगेट को मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 95 रन बनाए। वहीं, तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। इस प्रदर्शन् के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच था। इससे पहले इंग्लैंड को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हार मिली थी। इंडीज की टीम ने मैच के दौरान खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 200 या उससे कम के टारगेट चेज पर इंडीज कभी मैच नहीं हारी है। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले पांचवें दिन कल के 8 विकेट पर 284 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 313 रन पर ऑलआउट हो गई। जैक क्राउली ने 76 और डॉम सिबली ने 50 रन बनाए।

साउथैम्प्टन टेस्ट में दिग्गजों के बिना मिली जीत

टेस्ट रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबिज वेस्टइंडीज टीम डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर और ऑलराउंडर कीमो पॉल जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना इंग्लैंड दौरे पर आई है। ऐसे में बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी जिस तरह कैरेबियाई टीम ने खेल दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी 4 टेस्ट की सीरीज

20 ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर की कहानी… स्कूल छोड़कर टेनिस को चुना और बन गया इतिहास

वर्ल्ड चैंपियनशिप में खुला खाता

साउथैम्प्टन टेस्ट में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खाता खुल गया है। इस जीत के साथ इंडीज को 40 अंक मिले हैं। इससे पहले उसे भारत के खिलाफ 2 मैचों में हार मिली थी। चैंपियनशिप में भारत 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (296 अंक), न्यूजीलैंड (180 अंक), इंग्लैंड (146 अंक), पाकिस्तान (140) और श्रीलंका (80) हैं।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here