Advertisement
HomeLatest Sports UpdateIPL 2022: रॉयल्स पर भारी है सनराइजर्स, 15 मुकाबलों में से 8...

IPL 2022: रॉयल्स पर भारी है सनराइजर्स, 15 मुकाबलों में से 8 जीत चुकी है, 7 राजस्थान के नाम

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। पूणे के MCA स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कई नए प्लेयर्स दोनों ही टीमों में पहली बार खेलते नजर आऐंगे। दोनों टीमों के बीच अभी तक 15 मुकाबले हुए है। जिनमें से 8 मैच हैदराबाद और 7 मैच राजस्थान ने जीते है।

दोनों टीमों के पास है ट्राफी

2008 में हुए IPL के पहले सीजन में राजस्थान ने ही ट्राफी अपने नाम की थी। उस समय टीम की कप्तानी शेन वॉन सम्भाल रहे थे। वहीं, 2016 में हुए IPL के 9वें सीजन में हैदराबाद ने ट्राफी जीती थी। डेविड वॉर्नर उस समय टीम के कप्तान थे। लेकिन, इस बार दोनों टीमों के कप्तानों में बदलाव है। राजस्थान की कमान इस बार भी संजू सैमसन के पास है। वही, हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन के पास हैं।

राजस्थान के पास है शानदार खिलाड़ी

IPL 2022 के इस सीजन में इस बार राजस्थान के पास एक से बढकर एक खिलाड़ी शामिल किये गये हैं। टीम में इस बार संजू सैमसन, जॉस बटलर, देवदत्त पेडिकल, यशस्वी जेसवाल और शिमरन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन आश्विन और युज़ुविन्द्र चहल जैसे खतरनाक गेंदबाज भी हैं। टीम में जैम्स नीशम और रविचंद्रन आश्विन जैसे स्टार ऑलरांडर भी मौजूद हैं।

हैदराबाद के पास भी मजबूत टीम

IPL 2022 के इस सीजन में हैदराबाद के पास भी करिश्मा कर दिखाने वाले खिलाड़ी मौजूद है। टीम की पास केन विलियमसन, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, अब्दूल समद और निकोलस पूरान जैसे जबदस्त बल्लेबाज मौजूद है। वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मार्को येन्सन, कार्तिक त्यागी, और उमरान मलिक जैसे घातक गेंदबाज शामिल हैं। ऑलरांउडर्स में टीम के पास श्रेयस गोपाल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें शाम के मुुकाबले के लिए एकदम तैयार है। दोनों टीमें पिछली बार से ज्यादा मजबूत और स्थिर नजर आ रही है। ऐसे में ये तय कर पाना मुश्किल है कि कौन शाम को मैच अपने नाम करता हैं। मुकाबला शाम 7ः30 बजे पूणे के MCA स्टेडियम में खेला जाना है।

Share this…
Hanuman Sharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments