रांची। IND vs ENG: भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास आज रांची में इतिहास रचने का मौका है। इंग्लैंड द्वारा मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 40 रन बोर्ड पर लगा चुका है। यशस्वी जायसवाल नाबाद 16 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। अगर आज यानी मुकाबले के चौथे दिन उनके बल्ले से 50 और रन निकलते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा कर लेंगे। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, भारत को जीत के लिए अभी 152 रनों की दरकार है।
A brisk partnership between the India openers helps the hosts finish strong on Day 3 of the Ranchi Test 💪#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/BCtYTrwHqr pic.twitter.com/jNYNeAusXD
— ICC (@ICC) February 25, 2024
रांची टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की!
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा 24 जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अब IND vs ENG यह टेस्ट जीतने के लिए 152 रन की दरकार है जबकि उसके सभी 10 विकेट बाकी हैं। वहीं, टीम इंडिया ने अभी तक अपने घर पर इतने छोटे टारगेट का टेस्ट में पीछा करते हुए कभी भी हार का सामना नहीं किया है। टीम इंडिया को अपने घर पर सबसे छोटा टारगेट का पीछा करते हुए जब हार मिली थी तब वह टारगेट 221 रन का था। वहीं, टीम इंडिया ने 200 रन से कम का टारगेट चेज करते हुए अपने घर पर कभी भी हार का सामना नहीं किया है।
NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को झटका, दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी चोटिल
यशस्वी खेल रहे है करियर का आठवां मुकाबला
यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर का यह 8वां मुकाबला खेल रहे हैं। अभी तक वह 3 शतक और दो अर्धशतक के दम पर 950 रन बना चुके हैं। IND vs ENG इस मुकाबले में 50 और रन बनाते ही यशस्वी 1000 रन के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा के नाम है जिन्होंने 11-11 टेस्ट में ये कमाल किया था। यशस्वी अगर आज 1000 रन पूरा कर लेते हैं तो वह 8वे ही मैच में यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच देंगे।
WPL 2024: पहले मुकाबले में मुंबई की धमाकेदार जीत, आज RCB और UPW होंगे आमने-सामने
डॉन ब्रैडमैन के नाम है सबसे तेज एक हजार रनों का रिकॉर्ड
वहीं बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की करें तो, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने मात्र 7 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स व जॉर्ज हेडली 9-9 मैचों में के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। IND vs ENG इस मुकाबले में यशस्वी भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते है।
IND vs ENG: आज इंग्लैंड को जल्दी समेटने का प्लान, फिर कप्तान रोहित बनाएंगे नया कीर्तिमान
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (मैच)
सर डॉन ब्रैडमैन: 7
हर्बर्ट सटक्लिफ: 9
एवर्टन वीक्स: 9
जॉर्ज हेडली: 9
नील हार्वे: 10
सुनील गावस्कर: 11
चेतेश्वर पुजारा: 11
विनोद कांबली: 12
मयंक अग्रवाल: 12