Wimbledon Qualifiers: दूसरे दौर में पहुंचे रामकुमार रामनाथन

0
487

नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन विम्बलडन क्वालीफायर (Wimbledon Qualifiers) के दूसरे दौर में पहुंच गए है। वहीं बाएं हाथ की कलाई की चोट के कारण बेहतर तैयारी करने में असफल रहे प्रजनेश गुणेश्वरन मंगलवार को पहले दौर में चौंकाने वाली हार के साथ बाहर हो गए। रामकुमार ने क्वालीफायर के पहले दौर के मैच में स्लोवाकिया के 13वी वरीयता प्राप्त जोजेफ कोवालिक को मात दी। उन्होंने एक घंटे तक चले मुकाबले को 6-3, 6-0 से अपने नाम किया।

Euro Cup 2020 : 17 साल बाद अंतिम-16 में पहुंचा डेनमार्क

प्रजनेश हारकर टूर्नामेंट से बाहर 

Wimbledon Qualifiers में प्रजनेश 1000वें रैंकिंग से बाहर के खिलाड़ी ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी आर्थर फेरी से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए हैं। विश्व रैंकिंग में 148वें स्थान पर काबिज बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को रैंकिंग में 1038वें स्थान पर काबिज 18 साल के प्रतिद्वंद्वी ने 1-6, 6-7 से शिकस्त दी।

Euro Cup 2020: इन दो टीमों के खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

मैच को तीसरे सेट में नहीं ले जा सके 

ब्रिटिश खिलाड़ी से पहले सेट में बुरी तरह से पिछड़ने के बाद प्रजनेश ने दूसरे सेट में वापसी की, लेकिन इस युवा प्रतिभा ने उन्हें मैच को तीसरे सेट में ले जाने से रोक दिया।

Neeraj Chopra ने यूरोपियन टूर पर जीता दूसरा गोल्ड

कलाई में दर्द बना हार का कारण 

प्रजनेश कहा, ‘मेरी बाईं कलाई में काफी दर्द था जो तीन सप्ताह पहले शुरू हुआ था। यह अब ठीक है। लेकिन मैंने अभी दो दिन पहले ही खेलना शुरू किया है। इस दौरान मैं एक घंटे से ज्यादा अभ्यास नहीं कर सका।’ उन्होंने कहा, ‘यदि यह Wimbledon Qualifiers नहीं होता। मैं नहीं खेलता। मेरे पास तैयारी का पर्याप्त समय नहीं था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here