Wimbledon 2022: सेमीफाइनल में नडाल, सानिया और मेट की जोड़ी बाहर

0
454
Wimbledon 2022 Rafael Nadal enters in semifinal, Sania Mirza and Mate crashed out from tournament sports breaking news today
Pic Credit: Twitter/@Wimbledon
Advertisement

नई दिल्ली। Wimbledon 2022 के मेंस सिंगल्स के र्क्वाटर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने टेलर फ़्रिट्ज़ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर निक किर्गियोस ने क्रिस्टियन गारिनो को शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में नडाल और निक एक दूसरे के सामने खेलते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर वुमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में सिमोना हालेप ने अमांडा अनिसिमोवा को तथा ऐलेना रयबकिना ने अजला तोमलजानोविक को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब फाइनल में प्रवेश के लिए दोनों के बीच टक्कर होगी। वहीं, मिश्रित युगल में भारत की सानिया मिर्जा और मेट पाविक की जोड़ी को सेमीफाइनल में नील स्कूप्स्की और देसिरा क्राव्स्की की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Women’s Hockey World Cup: भारत का दूसरा मैच भी ड्रॉ, चीन ने 1-1 की बराबरी पर रोका

नडाल का विजय अभियान जारी

इस साल दो ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने Wimbledon 2022 के बेहद रोमांचक क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टेलर फ़्रिट्ज़ को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5 और 7(10)-6(4) से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। 5 सेटों तक चले इस मैराथन मुकाबले में 24 वर्षीय टेलर ने नडाल को बराबरी की टक्कर दी। पहला सेट टेलर ने 6-3 से जीता। दूसरे सेट में नडाल ने वापसी करते हुए 7-5 से जीत हांसिल की। तीसरे सेट में दोबारा टेलर ने पलटवार करते हुए नडाल को 6-3 से हराया।

चौथे सेट में नडाल ने दोबारा वापसी करते हुए 7-5 से जीत प्राप्त की। सांसे रोक देने वाले अंतिम सेट में नडाल ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए टेलर को 7(10)-6(4) से शिकस्त देकर इस साल लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के साथ होगा। निक ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चिली के क्रिस्टियन गारिनो को एकतरफा अंदाज में 6-4, 6-3 और 7(7)-6(5) से हराकर टॉप-4 में जगह बनाई।

बर्मिंघम टेस्ट हारने के साइड इफेक्ट, भारत WTC Final की रेस से बाहर !!

सिमोना और ऐलेना में होगी भिडंत

Wimbledon 2022 के वुमेंस सिंगल्स में रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-2 और 6-4 से आसान शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, कजाकिस्तान की ऐलेना रयबकिना ने ऑस्ट्रेलिया की अजला तोमलजानोविक को 4-6, 6-2 और 6-3 से हराया। 2017 से 2019 के बीच में 64 सप्ताह तक विश्व नंबर-1 रह चुकी सिमोना हालेप अब सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ऐलेना रायबकिना के खिलाफ खेलती नजर आएंगी।

Wimbledon 2022: रिकॉर्ड 84वीं जीत के साथ नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में

सानिया और मेट पाविक का सफर समाप्त

Wimbledon 2022 में पहली बार मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुँची भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का सफर समाप्त हो गया है। सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई साथी मेट पाविक को ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और अमेरिका की देसिरा क्राव्स्की की जोड़ी ने 4-6, 7-5 और 6-4 से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इससे पहले सानिया और पाविक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की की जोड़ी को 6-4, 3-6 और 7-5 से शिकस्त दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here