Home sports Tennis Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच और इगा स्विएटेक को मिली शीर्ष वरीयता

Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच और इगा स्विएटेक को मिली शीर्ष वरीयता

0
Wimbledon 2022 Novak Djokovic and Inga Swietek get top seeds latest sports news in hindi
Pic Credit: @Wimbledon

नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया में होने वाले 4 ग्रेंड स्लेमों में से एक और सबसे प्रतिष्ठ टेनिस टूर्नामेंट Wimbledon 2022 की शुरुआत 28 जून से होने जा रही है। इस साल में आयोजित किए जा रहे तीसरे ग्रेंड स्लेम में खिलाड़ी घास के कोर्ट पर अपने प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। उच्च रैंक वाले खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट 27 जून से शूरु हो जाएगा। वहीं, निम्न रैंक वाले खिलाड़ियों के लिए 20 जून से क्वालिफाई मैच शूरु किये जाएगें।

टूर्नामेंट में भिडेंगे 128 खिलाड़ी

28 जून से 10 जुलाई तक चलने वाले Wimbledon 2022 में मेंस सिंगल्स तथा वुमेंस सिंगल्स में 128 खिलाड़ी एक दूसरे से मुकाबला करते नजर आएगें। इन सभी खिलाड़ियों में पुरुष एकल में नोवाक जोकोविच और महिला एकल में ईगा स्विएटेक शीर्ष वरीयता प्राप्त हुई है। विंबलडन, एटीपी और डब्ल्यूटीए के बीच हुए संघर्ष के बाद अयोजकों द्वारा ये फैसला लिया गया था कि, वे इस टूर्नामेंट में रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देंगे।

लेकिन, ऑल इंग्लैंड क्लब ने विम्बलडन को फटकार लगाते हुए यूक्रेन युद्ध के कारण रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसकी वजह से विश्व नंबर-1 डेनिल मेदवेदेव Wimbledon 2022 का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा फ्रेंच ओपन में चोटिल होने वाले विश्व नंबर-2 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के ना खेलने की वजह से ही पुरुष एकल में नोवाक जोकोविच को शीर्ष वीरयता प्राप्त हुई है।

फाईनल से पहले नहीं भिड़ सकते नडाल और जोकाविच

मौजूदा समय में टेनिस की दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच इस बार Wimbledon 2022 में एक दूसरे के सामने फाइनल मैच से पहले लीग या क्वाटर फाइनल मुकाबलों में नहीं भिड सकते है। क्योंकी दोनों को अलग-अलग वरीयता प्राप्त हुई है। जोकोविच को इस टूर्नामेंट में शीर्ष तथा नडाल को दूसरी वरीयता प्राप्त हुई है। दोनों खिलाड़ी पिछली बार फ्रेंच ओपन के क्वाटरफाइनल में एक दूसरे के सामने हुए थे। जिसमें राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को हराकर अपना 14वां खिताब जीता था। जोकोविच ने Wimbledon को 6 बार जीता है। वहीं, नडाल ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version