Wimbledon 2022: नडाल हारे, किर्गियोस को फाइनल के लिए मिला वॉकओवर

0
422
Wimbledon 2022 Nadal out of semi-finals, Kyrgios gets walkover for final latest sports news in hindi
Pic Credit: @Wimbledon
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड में आयोजित किये जा रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम Wimbledon 2022 में राफेल नडाल ने सेमीफाइनल खेलने से पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया। नडाल बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के टेलर फ़्रिट्ज़ को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, वुमेंस सिंगल्स में कजाकिस्तान की ऐलेना रयबकिना ने फ़्रांस की सिमोना हालेप को 6-3 और 6-3 से हराकर आसानी से फाइनल में जगह बना ली है।

Commonwealth Games : गोल्ड मैडलिस्ट को IOA देगा 20 लाख रुपए, ईनामी राशि का ऐलान

शानदार रहा सेमीफाइनल तक का सफर

विश्व के नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने इस Wimbledon 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। पहले दौर से सेमीफाइनल तक का इनका सफर सभी टेनिस प्रेमियों के लिए यादगार रहा। इस दौरान उन्होंने पहले दौर में अर्जेंटीना के फ़्रांसिस्को सेरंडोलो को 6-4, 6-3, 3-6 और 6-4 से हराया। दूसरे दौर में उन्होंने लुथानिया के रिकार्डस बेरनकिस को 6-4, 6-4, 4-6 और 6-3 से शिकस्त दी। तीसरे दौर में नडाल ने ईटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से करारी शिकस्त मात दी।

IND vs ENG 1st T-20: हार्दिक के दम पर Team India की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 50 रन से हराया

चौथे दौर में उन्होंने डच टेनिस खिलाड़ी बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को 6-4, 6-2 और 7(8)-6(6) से आसान मात दी। इसके बाद सांसे रोक देने वाले क्वार्टर फाइनल में नडाल ने बेहद मुश्किल से जीत हासिल की। इस मैच में राफेल ने अमेरिका के टेलर फ़्रिट्ज़ को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5 और 7(10)-6(4) से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। Wimbledon 2022 के प्रबल दावेदार माने जा रहे नडाल को इसी मैच के दौरान चोट लगी थी।

Women’s Hockey World Cup : रोमांचक संघर्ष में न्यूजीलैंड से हारा भारत, अब भी क्वार्टर फाइनल की उम्मीद बाकी

विश्व नंबर-4 ने हाल ही में नोवाक जोकोविच को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। 36 वर्षीय नडाल ने अब-तक 22 ग्रांड स्लैम के खिताब जीते हैं। जिनमें रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन, 2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 बार यूएस ओपन और 2 बार विम्बलडन के खिताब शामिल हैं। उन्होंने 2010 में लगातार 3 ग्रांड स्लैम जीतकर रिकॉर्ड बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here