नई दिल्ली। Wimbledon: 27 जून से शुरू होने वाले सबसे प्रतिष्ठित टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon) से इस बार रूसी खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर आयोजकों ने इस साल इस टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में आयोजक इंग्लैंड सरकार के संपर्क में हैं और शीघ्र ही कोई फैसला सुनाया जा सकता है। प्रतिबंध के चलते वर्ल्ड नंबर 2 दानिल मेदवेदेव टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। जबकि उन्हें इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Tennis Plays for Peace is a joint initiative across tennis to support the humanitarian relief efforts in Ukraine.
Find out more about #TennisPlaysForPeace ⬇️
— Wimbledon (@Wimbledon) March 8, 2022
कई नामचीन खिलाड़ी रहेंगे बाहर
अगर मेदवेदेव टूर्नामेंट में नहीं खेल सके तो यह टेनिस प्रेमियों के लिए बड़ा झटका होगा। वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच पहले से ही कोराना टीकाकरण नहीं करवाने को लेकर विवादों में हैं। दूसरी तरफ नडाल भी चोटिल हैं और उनके भी टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है। वहीं रोजर फेडरर पहले से ही लंबे समय से टेनिस से दूर हैं। ऐसे में पिछले साल अमेरिकन ओपन जीतने वाले दानिल मेदवेदेव को Wimbledonखिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अब प्रतिबंधों के कारण वो भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।