Wimbledon 2022: जोकोविच लगातार दूसरी बार फाइनल में, महिला वर्ग में ओंस जेबुर भी फाइनल में

0
471
Wimbledon 2022 Djokovic in the final for the second time in a row, Ons Jabeuri also in the final latest sports news in hindi

नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेले जा रहे Wimbledon 2022 के मेंस सिंगल्स में नोवाक जोकोविच ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गत विजेता जोकोविच ने कैमरून नूरी को हराकर लगातार दूसरे साल विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई है। यह उनका 32वां ग्रैंड स्लेम फाइनल है। वहीं, वुमेंस सिंगल्स में ओंस जेबुर ने तात्जाना मारिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है।

National Games 2022: गुजरात मेजबान, 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजन

खिताब से एक कदम दूर जोकोविच

Wimbledon 2022 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबकी उम्मीदों के अनुसार ही प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में उन्होंने ब्रिटेन के कैमरून नूरी को 2-6, 6-3, 6-2 और 6-4 से शिकस्त दी। पहले सेट में हारने के बाद नोवाक ने नूरी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा। इससे पहले उन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के जननिक सिनर को 5-7, 2-6, 6-3, 6-2 और 6-2 से शिकस्त दी थी।

Malaysia Masters Badminton: क्वार्टर-फाइनल में हारीं पीवी सिंधु

विश्व नंबर-3 जोकोविच ने पिछले वर्ष भी विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था और इस बार भी वे Wimbledon 2022 जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने अब-तक 6 बार 2011, 2014, 2015, 2018, 2019 और 2021 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। नोवाक ने हाल ही में फ्रेंच ओपन के भी फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उन्हें राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा था। 35 वर्षीय जोकाविच ने अब-तक 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। जिनमें 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 3 यूएस ओपन और 6 विंबलडन खिताब शामिल हैं।

Wimbledon 2022: नडाल हारे, किर्गियोस को फाइनल के लिए मिला वॉकओवर

ऐलेना और जेबुर में होगी खिताबी भिडंत

Wimbledon 2022 के वुमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर ने जर्मनी की तात्जाना मारिया को 6-2, 3-6 और 6-1 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उनका मुकाबला कजाकिस्तान की एलीना रिबाकीना से होगा। इससे पहले जबेउरी ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चेक टेनिस खिलाड़ी मैरी बौज़कोवस को 3-6, 6-1 और 6-1 से हराया था। वहीं, एलीना रिबाकीना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में फ़्रांस की सिमोना हालेप को 6-3 और 6-3 से हराकर आसानी से फाइनल में जगह बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here