Wimbledon 2021: पहले मैच में चोटिल सेरेना विलियम्स ने टूर्नामेंट छोड़ा

0
814
Wimbledon 2021: Serena Williams left tournament due to injury during first match

नई दिल्ली। Wimbledon 2021: सात बार की विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स चोट के कारण विंबलडन से बाहर हो गई हैं। सेरेना को बेलारूस की अलेक्सांद्रा सासनोविच के मुकाबले पहले दौर के मैच के दौरान चोट लग गई थी। सेरेना चोट के कारण बीच मैच से ही हट गईं और सासनोविच दूसरे राउंड में पहुंच गईं। मैच शुरू होने से पहले ही सेरेना की पैर पर काफी ज्यादा टेप लगाए गए थे। मैच शुरू होने के कुछ समय बाद वह एक बार कोर्ट से बाहर भी गई थीं।

Swimmer श्रीहरी नटराज ने भी किया Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई

मात्र 34 मिनट के खेल के बाद हटीं सेरेना

Wimbledon 2021 के चौथे गेम में, सेरेना घास पर फिसल गईं और उन्हें अपने बाएं टखने का इलाज कराने के लिए कोर्ट छोड़ना पड़ा। उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन 34 मिनट के खेल के बाद 3-3 पर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना, बेलारूसी से पहले सेट में ब्रेक से पहले  3-1 से आगे चल रही थीं। सेरेना का मुकाबला केवल 34 मिनट तक चल सका और इस बीच एक बार उन्होंने इलाज के लिए कोर्ट भी छोड़ा।

Euro Cup 2020: इंग्लैंड ने उतारी जर्मनी की खुमारी, 2-0 से हराया

सासनोविच ने उठाया फायदा 

सासनोविच ने सेरेना की चोट की समस्या का फायदा उठाया और उन्हें लगातार परेशान किया। पहले सेट में दोनों ने तीन-तीन गेम जीते थे और पहली सर्व पर सेरेना ने अधिक अंक जुटाए। सासनोविच ने सेरेना की तुलना में अधिक सर्व प्वाइंट हासिल किए थे।

Wimbledon 2021: पहले ही दौर में हारते-हारते बचे फेडरर, क्या कायम रहेगा जलवा?

चोट ने बिगाड़ा काम 

Wimbledon 2021 में सेरेना ने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। फ्रेंच ओपन में वह चौथे राउंड तक पहुंची थीं, लेकिन 21 साल की एलेना रिबाकिना ने उन्हें सीधे सेटों में हराया था2016 में आखिरी बार विंबलडन जीतने वाली सेरेना इस बार टूर्नामेंट में अच्छा करने की उम्मीद में थीं, लेकिन चोट ने उनका काम बिगाड़ दिया और पहले राउंड से ही बाहर हो गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here