नई दिल्ली। विंबलडन (Wimbledon 2021) में सानिया मिर्जा ने शानदार शुरुआत करते हुए अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर विमेंस डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है। सानिया और माटेक की जोड़ी ने पहले दौर में अमेरिका की डेजेरे क्रॉचिक और चिली की एलेक्सा गौराची की जोड़ी को 7-5 और 6-3 से शिकस्त दी।
Cricket Australia ने माइकल वेनुटो और जैफ वान को नियुक्त किया सहायक कोच
टेनिस कोर्ट पर रही अच्छी जुगलबंदी
Wimbledon 2021 से ठीक पहले सानिया और माटेक की जोड़ी को वाइकिंग इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था। विंबलडन के पहले दौर में सानिया और माटेक के बीच टेनिस कोर्ट पर काफी अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों ने ही कोर्ट पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
Eng vs Pak: दूसरे वनडे मैच में सौ फीसदी दर्शक रहेंगे मौजूद
अब तक छह डबल ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं सानिया
Wimbledon 2021 से पहले सानिया मिर्जा और माटेक की जोड़ी वाइकिंग इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी। सानिया और माटेक सैंड्स को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में अमेरिका की क्रिस्टीना मैकेल और सबरीना सांटामारिया ने 6-3, 6-4 से परास्त किया। सानिया मिर्जा के खाते में कुल छह डबल ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। सानिया को विंबलडन के बाद ओलंपिक गेम्स के लिए टोक्यो रवाना होना है। टोक्यो ओलंपिक में सानिया और अंकिता रैना विमेंस डबल्स में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले Team India को झटका, शुभमन गिल चोटिल
Wimbledon 2021: एंडी मरे तीसरे दौर में, किर्गीयोस का जीत से आगाज
एंडी मरे और निक किर्गीयोस ने दो सेट गंवाने के बाद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विंबलडन टेनिस (Wimbledon 2021) टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली। कूल्हे के दो ऑपरेशन और कई चोटों से जूझने वाले एंडी मरे ने दूसरे दौर के मुकाबले में क्वालीफायर ऑस्कर ओटी को 6-3, 4-6, 4-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।