Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लिस्कोवा के बीच होगी खिताबी जंग 

0
578
Advertisement

नई दिल्ली। टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन 2021 (Wimbledon 2021) में खिताबी की टक्कर शुरू हो गई है। चेक रिपब्लिक की वर्ल्ड नंबर-13 कैरोलिना प्लिसकोवा फाइनल में पहुंच गई हैं। वे किसी ग्रैंड स्लैम में पहली बार फाइनल खेलेंगी। उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी से होगा मुकाबला। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

INDW vs ENGW: भारत-इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला टी-20 कल

पहली बार Wimbledon 2021 के फाइनल पहुंची एश्ले बार्टी

एश्ले बार्टी के लिए अपने पहले Wimbledon 2021 के फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं रहा है क्योंकि उन्होंने पिछले महीने अपने कूल्हे के चोटिल होने के बाद खेलना बंद कर दिया था। बार्टी ने गुरुवार को यहां पूर्व चैंपियन एंजेलिक कर्बर को सीधे सेटों में मात देकर पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने एंजेलिक कर्बर को 6-3, 7-6 (7-3) से हराया।

Hashim Amla ने 278 गेंदों पर 37 रन बनाकर मैच करा दिया ड्रॉ

कल मिलेगी Wimbledon 2021 को नई महिला चैंपियन

फाइनल में उनका मुकाबला कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में आर्यना सबालेंका को 5-7, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। पूर्व विश्व नंबर एक प्लिस्कोवा ने शुरुआती सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पहली बार विंबलडन के फाइनल में जगह पक्की की और इस बार विंबलडन को नई महिला चैंपियन मिलेगी। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

Olympics शुरू होने से 2 सप्ताह पहले टोक्यो में आपातकाल घोषित

Wimbledon 2021 में खेलना सबसे अच्छा अनुभव

इससे पहले बार्टी 2011 में विंबलडन में जूनियर चैंपियन भी रही थीं। उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए और उस बीच में हर चीजें हुईं लेकिन, हमें अपने रास्ते और सफर पर चलना चाहिए। Wimbledon 2021 में खेलना सबसे अच्छा अनुभव रहा है। मैंने अभी तक जितने मैच खेले हैं, उसमें यह सर्वश्रेष्ठ टेनिस मैच रहा है।’ 25 वर्षीय बार्टी ने 2019 फ्रेंच ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।

ऐसे मिली बार्टी को सेमीफाइनल में जीत 

कर्बर ने 2018 में Wimbledon खिताब जीता था और 2016 में वह उप विजेता रही थी। बार्टी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद उनके पास दूसरे सेट में वापसी का मौका था। कर्बर 5-3 पर सेट के लिए सर्विस कर रही थी, लेकिन उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी। इसके बाद यह सेट टाई ब्रेकर तक खिंच गया। फ्रेंच ओपन 2019 की विजेता बार्टी ने टाईब्रेकर में 6-0 की बढ़त हासिल कर ली और फिर अपने चौथे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की। कर्बर का बैकहैंड तब नेट पर उलझ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here