Wimbledon 2021: एंडी मरे तीसरे दौर में, किर्गीयोस का जीत से आगाज

0
562
Wimbledon 2021 andy Murray reaches third round, Kyrgios start with victory

नई दिल्ली। एंडी मरे और निक किर्गीयोस ने दो सेट गंवाने के बाद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विंबलडन टेनिस (Wimbledon 2021) टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली। कूल्हे के दो ऑपरेशन और कई चोटों से जूझने वाले एंडी मरे ने दूसरे दौर के मुकाबले में क्वालीफायर ऑस्कर ओटी को 6-3, 4-6, 4-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। दो बार के विंबलडन चैंपियन ने मैच के बाद कहा कि वह निश्चित तौर पर थक गए थे। मैं दो बार फिसलकर नीचे भी गिरा। कोर्ट अच्छा नहीं था। लेकिन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।

भारतीय मूल का यह बालक बना दुनिया का सबसे युवा Chess Grandmaster

किर्गीयोस ने युगो हम्बर्ट को दी शिकस्त 

Wimbledon 2021 में ही ऑस्ट्रेलिया के किर्गीयोस ने 21वीं वरीयता प्राप्त युगो हम्बर्ट को 6-4, 4-6, 3-6, 6-1, 9-7 से मात दी। नाइट कर्फ्यू के कारण यह मैच पहले दिन पूरा नहीं हो पाया था। इसके अलावा पहले दौर के लगभग दो दर्जन अन्य मैच तीसरे दिन खत्म हुए।

बार्सिलोना के साथ करार खत्म, क्या इस क्लब से जुड़ेंगे Messi !!

ये खिलाड़ी भी पहुंचे तीसरे दौर में 

Wimbledon टूर्नामेंट में 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकाविक भी तीसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने केविन एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-3 से परास्त किया। जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों ने तीसरे दौर में प्रवेश किया उनमें फ्रांसिस टिफोउ, सेबेस्टियन कोर्डा, फैबियो फोगनिनी, गरबाइन मुगुरुजा, सलोनी स्टीफन्स और इगा स्वीयातेक शामिल हैं।

Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल का सफर कल से, ये टीमें होंगी आमने-सामने

इन खिलाड़ियों ने की दूसरे दौर में एंट्री 

वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। सोमवार और मंगलवार को बारिश के कारण पहले दौर के कई मैच तीसरे दिन पूरे किए। किर्गीयोस के अलावा दूसरे दौर में प्रवेश करने वाले अन्य खिलाड़ियों में आर्यना सबालेंका, येलेना ओस्टापेंको, विक्टोरिया अजारेंका, मारिन सिलिच, फेलिक्स आगुर अलियासामी और टेलर फ्रिट्ज प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here