US Open: लेलाह और रादुकानु के बीच होगी महिला सिंगल्स की खिताबी टक्कर

0
630

नई दिल्ली। यूएस ओपन(US Open2021) में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला तय हो गया है। अमेरिकी ओपन का खिताबी मुकाबला कनाडा की लेलाह फर्नांडीज और ब्रिटेन की एमा रादुकानु के बीच होगा। दोनों ही खिलाड़ी पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। ऐसे में फाइनल मैच में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

Ind vs Eng : मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, BCCI और ECB का फैसला !!

सेमीफाइनल में दोनों का ही शानदार प्रदर्शन

US Open के सेमीफाइन मुकाबले में रादुकानु ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मारिया सकारी को 2-0 से परास्त किया था। इस मैच में उन्होंने सकारी को 6-1, 6-4 से मात दी। इससे पहले कनाडा की 19 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी लेलाह फर्नांडेज ने सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यन सबालेंका को 2-1 से शिकस्त दी थी। लेलाह ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी को 7-6, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। लेलाह ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली मारिया शारापोवा के बाद दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।

Jaskaran Malhotra ने USA के खिलाड़ी के रूप में एक ओवर में जड़े 6 छक्के

लेलाह ने सबालेंका को दी थी जोरदार पटखनी 

दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहला सेट लेलाह ने 7-6 से अपने नाम किय़ा। इसके बाद दूसरे सेट में सबालेंका ने पलटवार करते हुए 6-4 से जीता। इसके बाद तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। लेकिन युवा जोश लेलाह के आगे सबालेंका की एक न चली। कनाडा की खिलाड़ी ने यह सेट 6-4 से जीता था।

FIFA World Cup Qualifier: Lionel Messi ने रचा इतिहास, पेले के गोल रिकॉर्ड को तोड़ा

विश्व की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

लेलाह फर्नांडेज ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में सबसे कम उम्र में पहुंचने का रिकॉर्ड मारिया शारापोवा के नाम है। वह साल 2004 में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं।

फाइनल में रादुकानु की लेलाह से होगी टक्कर

US Open2021 महिला सिंगल्स में अब लेलाह का मुकाबला एमा रादुकानु से होगा। दोनों खिलाड़ी पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। बीते तीन वर्षों अमेरिकी ओपन में दूसरी बार फाइनल में कनाडा की कोई महिला खिलाड़ी खेलेगी, इससे पहले 2019 में कनाडा बियांका एंड्रेस्कू ने यूएस ओपन का खिताब जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here