US Open: कार्लोस और लेलाह ने किया बड़ा उलटफेर

0
729
Advertisement

नई दिल्ली। यूएस टेनिस ओपन (US Open) टूर्नामेंट के पहले ही सप्ताह में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। महिलाओं के वर्ग में गत चैंपियन नाओमी ओसाका को शिकस्त का सामना करना पड़ा। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें कनाडा की 73वीं रैंकिंग वाली 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडेज ने 5-7, 6-7 (2), 6-4 से मात दी। इस हार के साथ ही ओसाका अपने ग्रैंडस्लैम का बचाव करने में असफल रहीं। लेलाह फर्नांडेज का अब अगला मुकाबला राउंड ऑफ 16 में 2016 की यूएस ओपन चैंपियन एंजलिक कर्बर से होगा।

BAN vs NEW ZEA : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को फिर हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

स्टेफनोस सितसिपास को तीसरे दौर में हारकर बाहर

यूएस टेनिस ओपन (US Open) टूर्नामेंट में बात करें पुरुषों के वर्ग की तो यहां भी बड़ा उलटफेर हुआ है। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफनोस सितसिपास को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें स्पेन के 18 वर्षीय अलकैरेज कार्लोस ने पांच सेट के मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 (2), 0-6, 7-6 (5) से हराया। इस जीत के साथ ही 55वीं रैंक वाले कार्लोस 32 साल में यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में एक और पदक पक्का, जयपुर के कृष्णा नागर भी फाइनल में पहुंचे

फ्रांसिस पहुंच चौथे दौर में 

US Open में पुरुषों के ही अन्य मुकाबले में देर रात एक और हैरानी भरा परिणाम सामने आया। आर्थर एश स्टेडियम में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टीएफो ने उलटफेर करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रुबले को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 50वीं रैंक वाले फ्रांसिस ने रुबले को 4-6, 6-3, 7-6 (6), 4-6, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here