US Open 2021:जोकोविक ने होल्गर को दी शिकस्त, दूसरे दौर में पहुंचे

0
439

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने अमेरिका ओपन 2021(US Open 2021) में शानदार तरीके से आगाज किया। उन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के होल्गर रुन को 6-1, 6-7 (5/7), 6-2, 6-1 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। इस साल करियर ग्रैंड स्लैम का सपना पूरा करने उतरे जोकोविक की निगाहें 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं। इस मुकाबले में डेनिस खिलाड़ी होल्गर ने जोकोविच को अच्छी टक्कर दी। लेकिन उनके अनुभव के आगे उनकी एक न चली। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 15 मिनट तक चला।

World Wrestling Championship: विनेश ने भी दिया वॉकओवर, भारत के नामी पहलवान नदारद

दूसरे दौर में Djokovic का मुकाबला ग्रिक्सपूर से होगा

US Open 2021 में मैच जीतने के बाद Novak Djokovic ने कहा, यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, दूसरे सेट में होल्गर ने अच्छा प्रदर्शन किया जब यह मायने रखता था और मैंने दूसरे से में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जोकोविच ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पिछले 12 ग्रैंड स्लैम में से 8 खिताब जीते हैं। दूसरे दौर में उनका मुकाबला 121वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपूर से होगा। टालेन के बारे में जोकोविच ने कहा, मुझे उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

क्या Tokyo Paralympics में टूटेगा 53 साल के पदकों का आंकड़ा !!

फेडरर और राफेल का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे Djokovic

Novak Djokovic ने आगे कहा कि मैं इस कोर्ट को अच्छी तरह से जानता हूं, उम्मीद है सब ठीक होगा। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच पहली बार1969 में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के बाद न्यूयॉर्क में पहली बार पुरुष सिंगल्स का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करना चाहेंगे।  US Open 2021 जीतकर जोकोविच अब तक रोजर फेडरर और राफेल नडाल द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। जोकोविच भी 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। नडाल और फेडरर चोटिल होने बावजूद इस बार यूएस ओपन में नहीं खेल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here