नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में शुक्रवार को टेनिस कोर्ट में बड़ा उलटफेर हुआ। दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) को सेमीफाइनल में शिकस्त झेलनी प़ड़ी। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जोकोविक को जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 1-6, 6-3, 6-1 से मात देकर पहली बार ओलंपिक फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही जोकोविक का ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने का सपना टूट गया। फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना रूसी ओलंपिक कमेटी के खिलाड़ी केरन खाचानोव से होगा।
Gigantic win for Team Germany! ✨ 🇩🇪@AlexZverev defeats world No.1 Novak Djokovic and will battle Karen Khachanov for Olympic singles gold 🥇 #Olympics • #Tennis • #Tokyo2020 pic.twitter.com/UYLq9zoe0I
— #AusOpen (@AustralianOpen) July 30, 2021
जानिए, Mary Kom के रिजल्ट पर रिव्यू अपील को लेकर क्या बोले खेल मंत्री
Tokyo Olympics से पहले जोकोविक ने कोई बड़ा मुकाबला नहीं हारा
इस साल Tokyo Olympics से पहले हुए अभी तक हुए तीनों ग्रैंड स्लैम में खिताब जीतने वाले जोकोविक ने कोई भी बड़ा मुकाबला नहीं हारा था। जोकोविक पहली बार ओलंपिक में सिंगल्स का गोल्ड जीतने के इरादे से उतरे थे और शानदार फॉर्म में चल रहे थे। टोक्यो में मैच की शुरुआत होते ही जोकोविक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़ी आसानी से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और सेमीफाइनल में भी मजबूत लग रहे थे।
IND vs SL T20 Series: रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ Shikhar Dhawan का नाम
ज्वेरेव ने जीत दर्ज कर चौकाया
Tokyo Olympics के तहत हुए इस मैच में जोकोविच ने पहले ही सेट में अपना आक्रामक रुख दिखाते हुए ज्वेरेव को 6-1 से परास्त किया। ज्वेरेव को इस सेट में संभलने का भी अवसर नहीं मिला, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी की। युवा जर्मन खिलाड़ी ने जोकोविक की सर्विस ब्रेक करते हुए सेट 6-3 से अपने नाम किया और मैच के परिणान को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। यहां ज्वेरेव बिल्कुल अलग ही फॉर्म में दिखाई दिए और जोकोविक की शुरुआती दो सर्विस ब्रेक कर 4-0 की बढ़त बनाई। जोकोविक के पास वापसी का ज्यादा अवसर नहीं रहा और ज्वेरेव ने आखिरी सेट में 6-1 से जीत दर्ज कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।