नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) टेनिस चैंपियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) घरेलू हिंसा प्रकरण में फंस गए हैं। उनकी पूर्व गर्लफ्रैंड ने ज्वेरेव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। Tennis Tour चीफ ने सोमवार को कहा कि ज्वेरेव के खिलाफ शिकायत मिली है और जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पिछले साल पूर्व जूनियर महिला खिलाड़ी ओलगा शेरिपोवा ने जर्मन खिलाड़ी पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया था। इन आरोपों को ज्वेरेव ने बाद में खारिज कर दिया था। वर्ल्ड टेनिस में पुरुषों की रैंकिंग में ज्वेरेव चौथे स्थान पर हैं।
T20 World Cup: भारत-पाक मैच में विज्ञापनों से हर सेकंड इतना कमाएंगी कंपनियां
Zverev ने आरोपों का खंडन किया
24 साल के ज्वेरेव (Alexander Zverev) के मामले को लेकर इस साल अगस्त में एक ऑनलाइन मैगजीन ’स्लेट’ ने रिपोर्ट छापी थी। इसमें जर्मन खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था। साथ ही शेरिपोवा पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी। शेरिपोवा ने 2019 शंघाई मास्टर्स के दौरान ज्वेरेव पर कथित हमले का भी आरोप लगाया था। अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है।
IPL 2021: ऐसी हो सकती है राजस्थान और मुंबई की प्लेइंग इलेवन
शंघाई मास्टर्स 2019 के दौरान की घटना
पुरुषों के पेशेवर टेनिस सर्किट की संचालन संस्था ATP ने कहा कि उसने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ATP Masters 1000 इवेंट और शंघाई 2019 को लेकर समिति बनाई गई है। हम इस तरह की घटना की निंदा करते हैं। एटीपी के सीईओ मासिमो केलवेली ने कहा कि जो आरोप Alexander Zverev पर लगे हैं, वे बेहद गंभीर हैं और हमें इसे दूर करने की जरूरत है। जांच के बाद हम उचित एक्शन लेंगे। मुझे उम्मीद है कि ज्वेरेव जांच में सहयोग करेंगे।
ISSF Junior World Championship: ऐश्वर्य और नामया ने भारत को दिलाए 2 गोल्ड
एटीपी के पास कोई नीति नहीं है
ATP के पास फिलहाल घरेलू हिंसा को लेकर कोई नीति नहीं है। हालांकि, सोमवार को उन्होंने एलान किया कि इस मामले को लेकर एक स्वतंत्र रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसमें घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों से निपटने के लिए जरूरी सिफारिशें हैं। इस जुड़ी समिति इस तरह के मामलों का निपटारा करेगी।