Tennis : स्टेफानोस सितसिपास हारकर बाहर, मेदवेदेव अगले दौर में

0
737
Tennis: Stefanos Tsitsipas loses, Medvedev in next round latest sports

Tennis : Stefanos Tsitsipas का लगातार तीसरा ओपन 13 टेनिस खिताब जीतने का सपना टूटा

मार्सेले। विश्व के पांचवें नंबर के Tennis खिलाड़ी यूनान के Stefanos Tsitsipas को एटीपी ओपन के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के युगल विशेषज्ञ पियरे ह्यूज हर्बट ने 6-7 (6/8), 6-4, 6-2 से हरा दिया। जिससे स्टेफानोस सितसिपास का लगातार तीसरा ओपन 13 Tennis खिताब जीतने का सपना टूट गया। वहीं, दुनिया के तीसरे नंबर के रूस के Danielle Medvedev सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मेदवेदेव ने 19 साल के इटली के जैनिक सिनर को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। मेदवेदेव पहली बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

Senior National Volleyball Championship: हरियाणा पुरुष और केरल की महिला टीमें चैंपियन

पिछले दो बार से टूर्नामेंट जीत रहे थे Stefanos Tsitsipas

सितसिपास पिछले दो बार से यह Tennis टूर्नामेंट जीत रहे थे। हर्बट युगल में करियर ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं लेकिन एकल वर्ग में दुनिया के 93 नंबर के खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे सितसिपास पांचवें स्थान पर हैं। हरबर्ट का सामना सेमीफाइनल में फ्रांस के ही चौथी वरीयता प्राप्त उगो हुंबर्ट से होगा जिन्होंने ऑर्थर रिंडरनेच को 4-6, 7-5, 7-6 से मात दी।

T-20 इंटरनेशनल : Yuzvendra Chahal ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

Medvedev  का मुकाबला मैथ्यू एबडेन से होगा

इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने पांचवीं वरीयता प्राप्त जानिक सिनेर को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेइवेदेव का सामना क्वालीफायर मैथ्यू एबडेन से होगा। जो टूर्नामेंट के 28 साल के इतिहास में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए। दुनिया के 287वें नंबर के खिलाड़ी ने रूस के कारेन खचानोव को 4-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

Vijay Hazare Trophy 2021 : खिताबी मुकाबला कल, मुंबई-यूपी में होंगी भिड़ंत

बातिस्ता अगुट सेमीफाइनल में

स्पेन के रॉबर्टो बातिस्ता अगुट ने कतर ओपन के सेमीफाइनल में आंद्गे रुबलेव को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब का बचाव करने के उनके सपने को तोड़ दिया। रूस के रुबलेव रविवार को रोटरडम में एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद यहां लगातार दूसरा खिताब जीतना चाहते थे। रुबलेव को इस Tennis टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स में एक बाई और दो वॉकओवर मिला जिससे वह सीधे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज अगुट फाइनल में जॉíजयाई खिलाड़ी निकोलोज बासिलाशविलि से टक्कर लेंगे जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रट्जि को 7-6, 6-1 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here