नई दिल्ली। यूक्रेन की टेनिस स्टार एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) ने मॉन्टेरी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। वह मंगलवार को पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ खेलने वाली थीं। विश्व की 15वीं रैंक की खिलाड़ी स्वितोलिना ने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP), महिला टेनिस एसोसिएशन (WTA) और अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (ITF) से रूसी या बेलारूसी नागरिकों को बिना किसी राष्ट्रीय प्रतीक, झंडे या गान के केवल एथलीटों के रूप में स्वीकार करने के लिए आईओसी की सिफारिशों का पालन करने का अनुरोध किया है।
Winter Paralympics : यूक्रेन के 20 पैरालंपिक एथलीट नहीं पहुंचे बीजिंग
रूसी और बेलारूसियों को दिया धन्यवाद
यूक्रेनी खिलाड़ी ने कहा कि वह मॉन्टेरी में नहीं खेलेंगी और न ही रूसी या बेलारूसी टेनिस खिलाड़ियों के खिलाफ कोई अन्य मैच खेलेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी रूसी एथलीट को दोष नहीं देती। वे हमारी जमीन पर हमला करने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इसके अलावा मैं सभी खिलाड़ियों को खास रूप से रूसी और बेलारूसियों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने युद्ध के खिलाफ बहादुरी से आवाज उठाई। उनका समर्थन जरूरी है।’
IOC का बड़ा फैसला,रूस और बेलारूस के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय इवेंट से होंगे बाहर
FIFA और UEFA ने रूस की राष्ट्रीय और क्लब टीमों को किया सस्पेंड
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है। यह फैसला सोमवार को फीफा और यूईएफए की ओर से लिया गया, जिसमें कहा गया है कि रूस की राष्ट्रीय टीमों और क्लबों को “अगली सूचना तक” निलंबित कर दिया गया है। FIFA और UEFA ने एक बयान में कहा “फुटबॉल यहां पूरी तरह से एकजुट है और यूक्रेन में प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ है। दोनों प्रेसिडेंट को उम्मीद है कि यूक्रेन में स्थिति में काफी और तेजी से सुधार होगा ताकि फुटबॉल फिर से लोगों के बीच एकता और शांति का वाहक बन सके।”