Australian Open 2021: Sumit Nagal पहले राउंड में हारकर बाहर

0
598
Sumit Nagal exits from Australian Open 2021 latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@nagalsumit
Advertisement

मेलबर्न। भारत के Sumit Nagal मंगलवार को पहले दौर में लिथुआनिया के रिकॉर्डस बेरांकिस के खिलाफ हार के साथ Australian Open 2021 टूर्नामेंट से बाहर हो गए। नागल को ताकतवर मैदानी स्ट्रोक खेलने वाले बेरांकिस के खिलाफ दो घंटे और 10 मिनट में 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। Sumit Nagal को पिछले हफ्ते Australian Open 2021 के तैयारी टूर्नामेंट में भी दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

ICC के पास पहुंचा साउथ अफ्रीका बोर्ड, जानिए क्यों ?

23 साल के Sumit Nagal ने दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीतकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन बेरांकिस के दबदबे को तोड़ने में नाकाम रहे। दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी नागल को बेरांकिस के सटीम और ताकतवर मैदानी स्ट्रोक के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ा और अंत में उन्हें इसका नुकसान हुआ। नागल ने कुछ मौकों पर कड़ी टक्कर दी लेकिन बेरांकिस अहम अंकों को जीतने में सफल रहे।

India vs England: भारत की हालत खस्ता, टीम इंडिया का स्कोर 126/6

पहले सेट में 2-3 के स्कोर पर सर्विस करते हुए Sumit Nagal ने फोरहैंड बाहर मारकर बेरांकिस को तीन ब्रेक प्वाइंट दिए और लिथुआनिया के खिलाड़ी ने फोरहैंड विनर के साथ दूसरे अंक जीतकर 4-2 की बढ़त बनाई। इससे पहले नागल को तीसरे गेम में 40-0 के स्कोर पर तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। दूसरे गेम में भी बेरांकिस हावी रहे। उन्होंने दो बार नागल की सर्विस तोड़कर 4-0 की बढ़त बनाई। नागल ने इसके बाद दो बार बेरांकिस की सर्विस तोड़कर स्कोर 4-4 कर दिया।

BBC Indian Sportswoman Of The Year: रानी को टक्कर देंगी ये खिलाड़ी

बेरांकिस ने इस बीच कुछ सहज गल्तियां की और Sumit Nagal को आसानी से अंक बनाने दिए। लिथुआनियाई खिलाड़ी हालांकि इसके बाद संभल गया और अहम मौकों पर अंक जुटाते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा। सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है और अब सभी की नजरें युगल खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और अंकित रैना पर टिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here