US Open 2021 के क्वालीफायर्स में ही हारे सुमित नागल और रामकुमार

0
568

नई दिल्ली। यूएस ओपन 2021 (US Open 2021) टेनिस टूर्नामेंट क्वालीफायर्स के मेंस सिंगल्स के पहले दौर में ही भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) हारकर बाहर हो गए हैं। इस तरह से भारतीय टेनिस खिलाड़ियों का ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में संघर्ष भी जारी रहा। नागल को मंगलवार की रात को खेले गए मैच में अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच से 5-7, 6-4, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह मैच दो घंटे 22 मिनट तक चला।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Indian Women’s Cricket Team का ऐलान

भारतीय खिलाड़ियों का ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में संघर्ष जारी

Sumit Nagal ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी, लेकिन वह पहले दौर में हार गए थे। वे फ्रेंच ओपन के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, जबकि अज्ञात चोट की वजह से उन्होंने विंबलडन क्वालीफायर्स में हिस्सा नहीं लिया था। रामकुमार पहला सेट जीतने के बावजूद दो घंटे 35 मिनट तक चले मैच में रूस के इवगेनी डोनस्कोय से 6-4, 6-7(1), 4-6 से हार गए।

जानिए भारत कब करना चाहता है Olympics खेलों की मेजबानी

अब निगाहें प्रजनेश गुणेश्वरन पर

Ramkumar Ramanathan का 2014 से लेकर अब तक ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने यह 21वां प्रयास था। मेंस सिंगल्स क्वालीफायर्स में अब भारतीयों की निगाहें प्रजनेश गुणेश्वरन पर टिकी रहेंगी, जो कनाडा के ब्रायडन शनर के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगे। अंकिता रैना भी वुमन सिंगल्स क्वालीफायर्स के पहले दौर में अमेरिका की जैमी लोएब से हारकर बाहर हो गई हैं।

US Open 2021 चैंपियन को इस साल मिलेगी कम इनामी राशि

अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open 2021) के सिंगल्स चैंपियन को 2019 की तुलना में 35 प्रतिशत कम इनामी राशि मिलेगी, जबकि टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में इजाफा हुआ है। इस साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति रहेगी, जबकि क्वालीफाइंग राउंड के अलावा मुख्य ड्रॉ के पहले तीन दौर की इनामी राशि में बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना महामारी की वजह से स्टेडियम में दर्शकों पर पूरा बैन और राजस्व के नुकसान के कारण इनामी राशि में कटौती की गई है। इसके बाद अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की कि वह  US Open की कुल इनामी राशि को बढ़ाकर पांच करोड़ 75 लाख डॉलर कर रहा है जो 2019 के पांच करोड़ 72 लाख डॉलर से कुछ अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here