सितसिपास ने दो सेट हारने के बाद Rafael Nadal को दी मात
मेलबर्न। Australian Open 2021 में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। लॉड रेवर एरिना में 22 वर्षीय स्टेफानोस सितसिपास ने दिग्गज Rafael Nadal को क्वार्टरफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद ग्रीस के इस युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से मुकाबला अपने नाम किया।
🇬🇷 Comeback complete 🇬🇷@steftsitsipas comes from two sets to love down to advance to his second #AusOpen semifinal.#AO2021 pic.twitter.com/8A9bkUwo26
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 17, 2021
करीब चार घंटे तक चले इस मुकाबले में तीन मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद Rafael Nadal अपनी हार नहीं टाल पाए। यह दूसरा मौका है जब ग्रीस के इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना रूस के डेनियल मेदवेदव से होगा।
India vs England: तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
यह मुकाबला चार घंटे और आठ मिनट तक चला। Rafael Nadal को शुरुआती दो सेट जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन इसके बाद विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी सितसिपास ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट टाई ब्रेकर में जीत लिया। फिर उन्होंने चौथा सेट 6-4 से जीतकर मैच के नतीजे को पांचवें सेट तक पहुंचा दिया। मैच के निर्णायक सेट में सितसिपास स्पेनिश खिलाड़ी पर भारी पड़े और टाई ब्रेकर में जाकर सेट और मैच अपने नाम कर लिया।
No other sport like it 🤝#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/uRE27zawJI
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 17, 2021
स्टेफानोस सितसिपास की इस जीत को टेनिस इतिहास की सर्वश्रेष्ठ वापसी के रूप में भी याद रखा जाएगा क्योंकि इतिहास में ऐसा केवल तीसरी बार हुआ जब स्पेन के Rafael Nadal शुरुआती दो सेट जीतने के बाद कोई मैच हारे हो।
जीत से बाद सितसिपास ने कहा, ‘मैं निशब्द हूं, यह विश्वसनीय जीत है। मैं शुरू में काफी नर्वस था, मुझे नहीं पता दो सेट के बाद क्या हुआ? सबकुछ मेरे पक्ष में जाता गया।’
ICC Test Rankings : TOP 5 में पहुंचे अश्विन
विश्व रैंकिग में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन के Rafael Nadal 13वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वार्टरफाइनल खेल रहे थे। नडाल और रोजर फेडरर के नाम 20-20 गैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे फेडरर से आगे निकलने का उनके पास यह सुनहार मौका था, लेकिन रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज स्टेफानोस सितसिपास ने उनका सपना तोड़ दिया।