नई दिल्ली। Serena Williams: 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने टेनिस को अलविदा कहने का मन बना लिया है। मंगलवार को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सेरेना ने इसके संकेत दिए कि वो जल्दी ही टेनिस से संन्यास ले सकती हैं। अपनी पोस्ट में सेरेना ने लिखा कि वह साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह महिला टेनिस के एक युग का अंत होगा। सेरेना (Serena Williams) ने 1999 में पहली बार यूएस ओपन टूर्नामेंट जीता था और 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता था।
View this post on Instagram
लंबे समय से सेरेना (Serena Williams) अपनी पुरानी फॉर्म को हांसिल करने के लिए जूझ रही हैं। बीते लगभग 5 साल से उन्होंने एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है। पिछले कुछ समय में भी वो टेनिस से बार-बार ब्रेक ले रही हैं। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सेरेना ने लिखा,’’मुझे रिटायर शब्द पसंद नहीं है। मैं इसे जीवन का विकास कहूंगी। मैं अगले पड़ाव के बारे में सोच रही हूं। जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है।“
Asia Cup की टीम से शमी गायब, मचा बवाल, इन खिलाड़ियों को भी जगह नहीं
’जिस से प्यार, उससे अलग होना कठिन’
सेरेना (Serena Williams) ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं और उससे अलग होने की बारी आती है तो वह समय काफी कठिन होता है। अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। मुझे एक माँ होने, अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों और अंत में एक अलग रोमांचक सेरेना की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है। मैं अगले कुछ हफ्तों में इसका आनंद लेने जा रही हूं।“
Kieron Pollard ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 600 टी20 खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने
2022 अच्छा नहीं रहा सेरेना के लिए
बीते कुछ सालों की तरह वर्ष 2022 भी सेरेना (Serena Williams) के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस साल विंबलडन ओपन से सेरेना पहले दौर में ही बाहर हो गईं। उन्हें फ्रांस की हार्मोनी टैन के हाथों हार मिली। हालांकि इस समय वो कैनेडियन ओपन में खेल रही हैं। सेरेना की बीते कुछ समय की फार्म को देखकर भी लगता है कि उनका सुनहरा दौर समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि इस महान खिलाड़ी ने टेनिस को अलविदा कहने का मन बना लिया है।
CWG 2022: T20 Final में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने खिलाई कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी
Serena Williams की ग्रैंड स्लैम जीत
ग्रैंड स्लैम कब जीतीं
ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017
फ्रेंच ओपन- 2002, 2013, 2015
विम्बलडन- 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016
यूएस ओपन- 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014