दोहा ओपन से कोर्ट पर वापसी करेंगे Roger Federer

0
950

नई दिल्ली। पिछले लंबे समय से कोर्ट से बाहर दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी Roger Federer जल्द ही टेनिस कोर्ट पर वापसी कर सकते हैं। फेडरर ने कतर में अगले महीने होने दोहा ओपन से वापसी करने के संकेत दिए हैं। फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण लगभग एक साल से टेनिस नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में Roger Federer की कोर्ट पर वापसी उनके फैंस के लिए बेहतरीन तोहफा है।

दोहा ओपन का आयोजन 8 से 13 मार्च तक होना है। Roger Federer ने इस बारे में कहा कि कोर्ट पर दुबारा वापसी के दौरान वो छोटे टूर्नामेंट्स पर ज्यादा फोकस करेंगे। क्योंकि यहां उन्हें सुर्खियों में नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही इससे वो बेतहर प्रैक्टिस भी कर सकेंगे।

सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीत चुके रोजर फेडरर ने पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी टूर्नामेंट खेला था। इसके बाद लाॅकडाउन हो गया और खुद फेडरर भी घुटने की चोट से ग्रसित हो गए। यही कारण रहा कि यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन में भी फेडरर भागीदारी नहीं कर पाए। अब इस साल Roger Federer को विम्बलडन, ओलंपिक और यूएस ओपन में खेलना है। यही कारण है कि वो समय पर कोर्ट पर वापसी कर रहे हैं।

दर्द के कारण मैच से हटे राफेल नडाल

राफेल नडाल पीठ दर्द के कारण ATP CUP टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से हट गए, लेकिन उनके इस सप्ताह स्पेनिश टीम में वापसी करने की संभावना है। विश्व में दूसरे नंबर के नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स डि मिनौर के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पूर्व ट्विटर पर घोषणा की कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं गुरुवार तक फिट हो जाऊंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here