Roger Federer को जाॅर्जिया के निकोलोज ने क्वार्टर फ़ाइनल में दी शिकस्त
नई दिल्ली। Roger Federer कतर ओपन से बाहर हो गए हैं। जाॅर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली ने गुरूवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया।
Until next time, Roger.
🎥: @TennisTV | @rogerfederer | @QatarTennis pic.twitter.com/DnYWizo2bL
— ATP Tour (@atptour) March 11, 2021
Sunil Chhetri हुए कोरोना संक्रमित
करीब एक साल के अंतराल के बाद टेनिस कोर्ट पर उतरे रोजर फेडरर को निकोलोज ने 3-6, 6-1, 7-5 से हराया। इस जीत के साथ ही निकोलोज ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के डेनिएल इवांस को कड़े संघर्ष में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
Vijay Hazare Trophy 2021: इस खिलाड़ी ने तोड़ दिए बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड
पहले कोरोना और फिर घुटने के ऑपरेशन के कारण करीब 13 महीने से टेनिस कोर्ट से दूर फेडरर की शानदार वापसी ने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया। फेडरर ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनिएल इवांस को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6,3-6,7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
IPL: इस टीम की है सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू
तीन बार के चैंपियन Roger Federer नौ साल बाद दोहा में खेल रहे थे। वह आखिरी बार 2012 में कतर ओपन टूर्नामेंट में खेले थे। फेडरर ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें शिकस्त मिली थी। इसके बाद उनके घुटने के दो ऑपरेशन हुए।
यही कारण रहा कि फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन से उन्हें अंतिम समय में नाम वापस लेना पड़ा। इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी Roger Federer ने अंतिम समय में भाग लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि उन्होंने तभी साफ कर दिया था कि वो अब फिट हैं लेकिन कुछ समय लेना चाहते हैं और कतर ओपन से कोर्ट पर वापसी करेंगे।