Paris Masters Tennis Tournament : कड़े संघर्ष के बाद मिली Novak Djokovic को जीत

0
349

नई दिल्ली। स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट (Paris Masters Tennis Tournament) के दूसरे दौर में जीत के लिए तीन सेट तक जूझना पड़ा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने शुरू में कुछ गलतियां कीं, लेकिन आखिर में वह हंगरी के मार्टन फुकसोविच को 6-2, 4-6, 6-3 से शिकस्त देने में सफल रहे। इस मैच में किसी भी समय जोकोविच अपनी लय में नजर नहीं आए। जोकोविच को दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट के शुरू में भी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन फुकसोविच का बैकहैंड शॉट बाहर मार देने से वह 4-2 से बढ़त हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने दूसरे मैच प्वाइंट पर फोरहैंड विनर पर मैच अपने नाम किया।

T20 world cup 2021: भारत और अफगानिस्तान की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

जोकोविच पांच बार जीत चुके हैं यह खिताब

शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी ने रिकॉर्ड पांच बार Paris Masters Tennis Tournament का खिताब जीता है। उन्होंने और राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 36 मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं जो रोजर फेडरर से आठ अधिक हैं। जोकोविच के पास यहां खिताब जीतकर यह रिकॉर्ड अकेले अपने नाम पर करने का मौका है। जोकोविच सितंबर में यूएस ओपन के फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हारने के कारण कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा नहीं कर पाए थे। इस बीच फेलिक्स ऑगर अलियासिमे ने पहले दौर में इटली के क्वालीफायर जियानलुका मैगर को 4-6, 6-4, 6-1 से हराकर एटीपी फाइनल्स में जगह बनाने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी।

Team India आज भिड़ेगी अफगानिस्तान से, इन कयासों पर लग सकता है विराम

ये खिलाड़ी एटीपी फाइनल्स के लिए कर चुके हैं क्वालीफाई

जोकोविच, मेदवेदेव, स्टेफनोस सिटसिपास, अलेक्सांद्र जेवरेव, आंद्रे रुबलेव और माटेओ बेरेटिनी पहले ही एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। ऑगर अलियासिम, कैस्पर रुड, यानिक सिनर, ह्यूबर्ट हर्काज और कैमरन नोरी शीर्ष आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में जगह बनाने की रेस में बने हुए हैं। अमेरिकी खिलाड़ी रीली ओपेल्का, टॉमी पॉल और टेलर फ्रिट्ज तथा रूस के करेन खाचानोव, स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ और आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here