Australian Open 2021: कोरोना संक्रमण का एक और मामला, सख्त किया प्रोटोकाॅल

0
707

Australian Open 2021: संक्रमित लोगों की संख्या 4 तक पहुंची 

मेलबर्न। साल के पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट Australian Open 2021 के लिए मेलबर्न पहुंचे खिलाडियों पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। दो विशेष विमानों से मेलबर्न पहुंचे खिलाड़ियों के साथ आए लोगों में कोरोना संक्रमित होने का एक और मामला सामने आया है। इसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 4 पहुंच गई है। इसके बाद हरकत में आए आयोजकों ने टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल को और सख्त कर दिया है। 47 खिलाड़ियों को और भी अधिक सख्त क्वारैंटाइन में भेजा गया है।

Australian Open 2021 आयोजकों का कहना है कि शनिवार तक तीन मामले सामने आए थे लेकिन रविवार को संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हो गई है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मेलबर्न पहुंचने से पहले ही खिलाड़ियों और स्टाॅफ को खतरे के बारे में चेतावनी दे दी गई थी। इसके बाद भी वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यही कारण है कि 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किए गए खिलाड़ियों में से 47 को और अधिक कड़े क्वारैंटाइन में भेजा गया है। अगर अभी भी कोई खिलाड़ी अथवा स्टाॅफ नियम तोड़ता है तो उसे और अधिक सुरक्षित परिसर में भेजा जाएगा तथा भारी जुर्माना भी गलाया जाएगा।

Brisbane Test Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया को 149 रनों पर 4 झटके

खिलाड़ी सख्ती से परेशान

Australian Open 2021 आयोजक कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्ती कर रहे हैं और खिलाड़ी इस सख्ती से परेशान हो रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उन्हें सिर्फ इस कारण दूसरों की तुलना में अधिक सख्त क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है कि वे उस विमान में मौजूद थे, जिसमें पाॅजिटिव आए लोग मिले। सिर्फ इसी कारण से उन्हें करीबी संपर्क श्रेणी में शामिल कर दिया गया। इस कारण अब उन्हें होटल के कमरों से बाहर निकलकर अभ्यास की अनुमति भी नहीं दी जा रही है।

Syed Mushtaq Ali Trophy में राजस्थान की पहली हार

कोई खिलाड़ी संक्रमित नहीं

हालांकि राहत की बात यह है कि Australian Open 2021 के लिए यहां पहुंचा अभी तक कोई खिलाड़ी संक्रमित नहीं पाया गया है। लाॅस एंजिल्स से आए विमान में एक क्रू सदस्य, एक कोच और टीवी प्रसारण टीम का एक सदस्य पाॅजिटिव मिला। वहीं अब अबुधाबी से पहुंची उड़ान में मौजूद एक कोच के भी संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। इन सभी की पहले भी जांच की गई थी लेकिन मेलबर्न के लिए रवाना होने से पहले हुई जांच में ये निगेटिव पाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here