सिनसिनाटी ओपन से हटे Novak Djokovic, जानिए वजह

0
496
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) से हटने का फैसला लिया है। अब वह सीधे यूएस ओपन के दौरान ही कोर्ट पर नजर आएंगे। और जहां वह करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश करेंगे। जोकोविक ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया से लेकर टोक्यो तक के व्यस्त कार्यक्रम के बाद तरोताजा होने के लिए थोड़ा और समय चाहिए।

T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित  

रॉड लीवर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका 

इस साल ग्रैंडस्लैम में Novak Djokovic का रिकार्ड 21-0 का है। उन्होंने फरवरी में हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन और जुलाई में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन का खिताब जीता था। रॉड लीवर के 1969 में एक साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद कोई भी पुरुष खिलाड़ी एक साल में पहले तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट नहीं जीत पाया था और Novak Djokovic के पास तो अब लीवर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का अवसर है।

BAN vs AUS: Shakib Al Hasan इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

India vs England : इन दो खिलाड़ियों के साथ दूसरे टेस्ट में उतर सकती है इंग्लैंड

टोक्यो ओलंपिक में हार गए थे नोवाक जोकोविक  

विंबलडन के बाद Novak Djokovic ने एक सीजन में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक गोल्ड मेडल हासिल करने के टारगेट के साथ टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था, लेकिन वह सेमीफाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर जेवरेव और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा से हार गए थे। इस तरह उनका टोक्यो ओलंपिक अभियान बिना किसी मेडल के ही समाप्त हो गया था। लगातार व्यस्त कार्यक्रम के बाद अब फिर से तरोताजा होने के लिए समय ले रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) से हटने का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here