जोकोविच ने करियर में छठी बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी के तौर पर करेंगे
नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच साल 2020 का अंत भी नंबर वन खिलाड़ी के तौर पर ही करने जा रहे हैं। इसके साथ ही जोकोविच ने टेनिस लेजेंड पीट सैंप्रास के रिकाॅर्ड की बराबरी भी कर ली है। सैंप्रास ने 6 बार साल का अंत नंबर वन खिलाड़ी के तौर पर किया था।
सैंप्रास के रिकाॅर्ड की बराबरी करने के बाद जाकोविच ने कहा कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा, मैं सैंप्रास का खेल देखते देखते ही बड़ा हुआ हूं। आज उनके ही रिकाॅर्ड की बराबरी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। जिसकी वजह से मैं इस खेल में आया, वो मुकाम आज मैंने हांसिल कर लिया है।
🏆 ATP Cup
🏆 Australian Open
🏆 Dubai
🏆 Cincinnati
🏆 Rome@DjokerNole is the year-end No. 1 in the @FedEx ATP Rankings for a record-tying sixth time! 👏 pic.twitter.com/rcoESMCwvX— ATP Tour (@atptour) November 6, 2020
जोकोविच ने वर्ष 2011, 2012, 2014, 2015, 2018 का अंत वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी के तौर पर किया था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सैम्प्रास के नाम था। उन्होंने 1993 से 1998 तक 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था। जोकोविच और सैम्प्रास के बाद इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी जिमी कॉनर्स का नाम आता है। इन तीनों ने 5-5 बार यह मुकाम हासिल किया।
Europa League: केन ने दागा 200वां गोल
जोकोविच ने दर्ज किया टेनिस इतिहास में नाम
एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) के चेयरमैन आंद्रिया गौदेंजी ने कहा कि साल का अंत नंबर-1 पर रहकर करना बड़ी एचीवमेंट है। यह उपलब्धि पाने के लिए आपको पूरे सीजन में अच्छा खेलना होता है। जोकोविच ने 6वीं बर यह कर दिखाया और पीट के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह अद्भुत है। उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना ली है।
जोकोविच अब तक 294 हफ्ते नंबर-1 रह चुके हैं। इस लिस्ट में वह फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। फेडरर रिकॉर्ड 310 हफ्ते तक पहले नंबर पर रहे थे। वहीं पीट सैम्प्रास 286 हफ्तों के साथ तीसरे और इवान लैंडल 270 हफ्तों के साथ चैथे नंबर पर हैं। जोकोविच अगर अगले साल (2021) के 8 मार्च तक नंबर-1 पर बने रहे, तो वह फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
The stage is set for an epic finish to the year in London! 🇬🇧🎾#NittoATPFinals pic.twitter.com/xJYrKbOtba
— ATP Tour (@atptour) November 6, 2020
सबसे ज्यादा हफ्ते तक नंबर-1 रहने वाले खिलाड़ी
प्लेयर हफ्ते
- रोजर फेडरर 310
- नोवाक जोकोविच 294’
- पीट सैम्प्रास 286
- इवान लैंडल 270
- जिमी कॉनर्स 268
- राफेल नडाल 209
- जॉन मैकनरो 170
- जोर्न बोर्ग 109
- आंद्रे अगासी 101
- लेटन हेविट 80
जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम
सर्बिया के जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है।