नई दिल्ली। फ़्रांस में आयोजित किए जाने वाले प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट French Open 2022 में वुमेंस सिंग्लस् में विश्व नंबर-1 ईगा स्विटेक ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-0, 6-2 से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में ईगा की यह लगातार 30वीं जीत है। वहीं, रोमानिया की सिमोना हालेफ को बीच मैच में पेनिक अटैक आ गया। मेंस सिंगल्स में ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास और रूस के डेनियल मेदवेदेव अपना दूसरा दौर जीतकर अब तीसरे दौर में पहुँच गए हैं।
French Open 2022: राफेल नडाल 300वीं ग्रैंडस्लैम जीत के साथ तीसरे दौर में, जोकोविच भी जीते
सिमोना को मैच के बीच आया अटैक
रोमानिया की 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेफ को अपने दूसरे दौर में चीन की झिंग क्वांन के खिलाफ खेलते हुए बीच मैच में पैनिक अटैक आ गया था। इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। सिमोना ने पहले राउंड में बढ़त हासिल करने बाद इस अटैक को महसूस किया था। हालांकि कोर्ट पर वापिस आने के बाद वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाईं। इस मुकाबले में झिंग क्वांन ने दो बार की ग्रैंड स्लैंम विजेता सिमोना को 2-6, 6-2, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया है।
IPL 2022: ये खिलाड़ी रहे सीजन में सुपर फ्लॉप, फ्रेंचाइजी को भी पहुंचाया नुकसान
ईगा स्विटेक की रिकॉर्ड 30वीं जीत
पोलैंड की ईगा स्विटेक ने French Open 2022 के दूसरे राउंड में अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-0, 6-2 से हरा दिया है। यह ईगा की इस सीजन के दूसरे ग्रैंड स्लैंम में लगातार 30वीं जीत है। एक साल में सबसे ज्यादा लगातार जीत मार्टिना नवरातिलोवा के नाम है। उन्होंने 1984 में लगातार 74 जीत हासिल की थीं। वहीं, विश्व की सबसे प्रतिष्ठत टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 2013 में लगातार 34 जीत का रिकॉर्ड बनाया था।
Asia Cup Hockey: भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से रौंदा, टूर्नामेंट के सुपर-4 में किया प्रवेश
स्टेफानोस और मेदवेदेव तीसरे दौर में
French Open 2022 के मैंस सिंगल्स में ग्रिक के स्टेफानोस सितसिपास ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। गत वर्ष के उपविजेता ने चेक टेनिस खिलाड़ी ज़्डेनेक कोलार को 6-3, 7-6 8, 6-7 3, 7-6, 7 से शिकस्त दी। वहीं, रूस के डेनियल मेदवेदेव ने सर्बिया के लास्लो जेरे को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। विश्व नंबर-2 ने इस मुकाबले में शानदार प्रर्दशन दिखाते हुए टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।