French Open 2021: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविक और राफेल नडाल

0
582
French Open 2021: Novak Djokovic and Rafael Nadal reach quarter-finals

पेरिस। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन (French Open 2021) में दिग्गजों का दबदबा कायम है। सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्पेन के राफेल नडाल ने अपनी जीत के अभियान को जारी रखते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने पहले दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए इटली के किशोर लोरेंजो मुसेटी को मात दी और French Open 2021 टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद गत विजेता राफेल नडाल भी अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

Ind vs Sri: भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल तय, तारीखें आई सामने

जैनिक सिनर को 7-5, 6-3, 6-0 से दी शिकस्त

उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जैनिक सिनर को 7-5, 6-3, 6-0 से शिकस्त दी। शीर्ष वरीय जोकोविक ने पहले दो सेट 6-7, 6-7 से हारने के बाद अगले दो सेट 6-1, 6-0 से जीते और जब वह पांचवें और निर्णायक सेट में 4-0 से आगे चल रहे थे तब मोसेटी ने चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया। जिससे सर्बियाई खिलाड़ी रोलां गैरां पर 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

BCCI का ऐलान, 19 सितंबर से शुरू होगा IPL 2021 का फेज-2

जोकोविक का अगला मुकाबला मातियो बेरेटिनी से 

सर्बिया के जोकोविक का अगले दौर में इटली के ही नौवीं वरीय मातियो बेरेटिनी से सामना होगा। जिन्होंने दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर के French Open 2021 से हटने पर अंतिम-आठ में जगह बनाई। पहले दो सेट गंवाने के बाद जोकोविक ने शानदार वापसी की और मुसेटी के चोट के कारण जूझने का पूरा फायदा उठाया। इटली के खिलाड़ी को चौथे सेट में मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा और वह कुछ देर के लिए कोर्ट छोड़कर बाहर भी गए।

BCCI का ऐलान, 19 सितंबर से शुरू होगा IPL 2021 का फेज-2

आखिरी 13 गेम जीते

जोकोविक ने दो सेट से पिछड़ने के बाद तीसरे सेट में सिर्फ 10 और चौथे सेट में सिर्फ चार अंक गंवाए। उन्होंने आखिरी 13 गेम जीते। जोकोविक दूसरे फ्रेंच ओपन और करियर के 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here