French Open 2021: लाल बजरी की नई मल्लिका बनीं बारबोरा क्रेजसिकोवा

0
783
French Open 2021 Barbora Krejcikova beat Pavlyuchenkova to win title

French Open 2021: फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनल में पावलुचेनकोवा को दी शिकस्त

पेरिस। French Open 2021: चेक गणराज्य की गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजसिकोवा फ्रेंच ओपन की नई मल्लिका बन गई हैं। महिला वर्ग के फाइनल में क्रेजसिकोवा ने रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-1, 2-6, 6-4 से शिकस्त दी।

DPL: मैदान पर शाकिब अल हसन का गुस्सा, मिली ये सजा

पहले सेट में क्रेजसिकोवा ने अनास्तासिया को कोई मौका नहीं दिया और सेट 6-1 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में अनास्तासिया ने पलटवार किया और इस सेट को 2-6 से अपने नाम किया। मैच रोमांचक स्थिति में था। लेकिन तीसरे सेट में क्रेजसिकोवा ने एक बार फिर लय पकड़ी और इस सेट को 6-4 से जीतकर French Open 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।

 ICC के 5 टूर्नामेंट की मेजबानी का दावा पेश करेगा PCB

इससे पहले, महिलाओं के सिंगल्स के खेले गए French Open 2021 सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजसिकोवा ने सेमीफाइनल में ग्रीस की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा ने स्लोवेनिया की वर्ल्ड नंबर-85 तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से मात दी थी। 29 साल की पावलुचेनकोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में प्रवेश किया था। वह उनका 52वां ग्रैंड स्लैम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here