नई दिल्ली। French Open में वुमेंस सिंगल्स में कोको गौफ और मार्टिना ट्रेविसन ने अपने-अपने क्वार्टर फ़ाइनल जीतकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों का मुकाबला अब सेमीफ़ाइनल में गुरुवार को होगा। वहीं, वुमेंस डबल्स में कोको और जेसिका की जोड़ी ने सानिया मिर्जा और लूसी हराडेका की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अब खेल संघों में नहीं बन सकेंगे आजीवन पदाधिकारी, खेल मंत्रालय ने दिखाई सख्ती
कोको का डबल्स और सिंगल्स में जबरदस्त प्रदर्शन
अमेरिका की 18 वर्षीय कोको ने टेनिस की दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से हलचल मचा दी है। उन्होंने French Open के वुमेंस सिंगल्स में अपने क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में अमेरिका की ही स्लोएन स्टीफेंस को 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। इससे पहले चौथे दौर में उन्होंने बेल्जियम की एलिस मर्टेंस को हराया था। तीसरे दौर में कोको ने एस्टोनिया की कैया कानेपिक और दूसरे दौर में बेलजियम की ए. वैन उयतवांक को मात दी थी। कोको गौफ इस समय वुमेंस सिंगल्स की विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं। वे वुमेंस सिंगल्स में टॉप 100 में जगह बनाने वाली सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी बन चुकी हैं।
Asia Cup Hockey: कोरिया से मैच ड्रॉ, भारतीय टीम का फाइनल का सपना टूटा
वहीं, डबल्स की बात करें तो, अमेरिका की कोको ने जेसिका पेगुला के साथ मिलकर तीसरे दौर में भारत की सानिया मिर्जा और चेकोस्लोवाकिया की लूसी हराडेका की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराकर French Open के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस अमेरिकी जोड़ी ने टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। कोको इस समय वुमेंस डबल्स में विश्व रैकिंग में 10वें स्थान पर हैं।
French Open 2022: महामुकाबला जीते Rafael Nadal, वर्ल्ड नं. 1 जोकोविच बाहर
मार्टिना ट्रेविसन की विजय यात्रा
French Open के वुमेंस सिंगल्स में इटली की मार्टिना ट्रेविसन ने अब-तक कमाल का प्रदर्शन किया है। विश्व नंबर-138 मार्टिना ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा की 19 वर्षीय लेयला एनी फर्नांडीज को 6-3, 6-7 (3-7), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। मार्टिना ने अपने चौथे दौर में बेलारूस की अलिकसांद्रा सासनोविच को हराया था। वहीं, तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया की डारिया सेविल को, दूसरे दौर में पोलैंड की माग्दा लिनेट को तथा पहले दौर में ब्रिटेन की हैरियट डार्टे को आसानी से हराया था। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गौफ के साथ होने जा रहा है।