Davis Cup: भारत और डेनमार्क के बीच होगी कड़ी टक्कर

0
370

नई दिल्ली। दिल्ली जिमखाना क्लब डेविस कप के मुकाबले (Davis Cup 2022) के लिए तैयार है। डेविस कप (Davis Cup) में भारत का मुकाबला डेनमार्क से होना है। 3 बार डेविस कप के फाइनल में पहुंच चुका भारत अब प्रीमियर पुरुष टीम इवेंट वर्ग का हिस्सा नहीं हैं। डेनमार्क के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर भारत के स्टार खिलाड़ी युकी भांबरी ने कहा कि यह गर्व की बात है।

IPL 2022: महाराष्ट्र सरकार और BCCI का फैसला, IPL के शुरुआती मैचों में 25 फीसदी दर्शकों को एंट्री

भारत का इरादा ग्रुप-एक में बने रहने का 

भारत का इरादा ग्रुप-एक में बने रहने का है। साल 2000 के बाद से भारत लगातार 16 टीमों के वर्ल्ड ग्रुप में बना हुआ है। फुटबॉल के नजरिए से देखा जाए तो वर्ल्ड ग्रुप प्रीमियर लीग है, जबकि ग्रुप एक चैंपियनशिप है। भारत कभी इससे नीचे नहीं आया। भारतीय टीम ने 2014 से 2021 तक लगातार 7 साल वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में भाग लिया है। भारत अंतिम बार 1987 में फाइनल में पहुंचा था।  Davis Cup 1900 से खेला जा रहा है।

Men’s Test Player Rankings : Ravichandran Ashwin दूसरे स्थान पर कायम

2 साल पहले Davis Cup के फॉर्मेट में किया गया था बदलाव 

हालांकि 2 साल पहले 2020 में Davis Cup के फॉर्मेट में बदलाव किया गया और इस टूर्नामेंट को जोनल इवेंट से छुटकारा मिल गया। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि भारत को अब आसान ग्रुप नहीं मिलने वाला। भारत को शुरुआत में ही टक्कर मिल सकती है। इस दौरान उसका मुकाबला अधिक प्रतिस्पर्धी और ताकतवर यूरोपीय या साउथ अमेरिकी टीमों से हो सकती है।  पिछले साल सितंबर में वर्ल्ड ग्रुप के पहले दौर में भारत को फिनलैंड से 1-3 से शिकस्त मिली थी, जिसके बाद वह ग्रुप-एक के प्लेऑफ में आया।

ICC T20 Rankings में श्रेयस अय्यर को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 20 में बनाई जगह 

हम ग्रुप एक में रहने लायक है 

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने कहा हम कई वर्षों से वर्ल्ड ग्रुप के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। फॉर्मेट बदल गया है। मुझे अभी भी लगता कि हममें से कोई भी इससे नीचे जाने के बारे में नहीं सोच सकता है। उन्होंने कहा, ‘जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो वैसे भी एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है। मुझे लगता है कि हम में से हर कोई यह जानकर टाई में जाएगा कि हम कम से कम ग्रुप-एक में रहने के लायक हैं.

4 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच 

Davis Cup में डेनमार्क के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारत का बहुत कुछ दांव पर लगा है। भारतीय खिलाड़ी 3 साल बाद पहली बार घर पर खेलेंगे। दिल्ली जिमखाना क्लब के 28 ग्रास कोर्ट्स में से कुछ को लगभग 4 हजार फैंस के लिए अस्थायी स्टैंड के लिए फिर से तैयार किया गया। भारत के डेविस कप कोच जीशान अली के मुताबिक, 2016 के बाद पहली बार नई दिल्ली में डेविस कप मैच का आयोजन हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here