Corona के कारण अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) का फैसला
30 नवंबर से देश के शीर्ष खिलाड़ियों का लगना था राष्ट्रीय शिविर
नई दिल्ली। देशभर में Corona के फिर से बढ़ते मामलों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। पहले ही कोरोना के कारण खेल गतिविधियां करीब 6 महीने बंद रहीं। और अब इसके फिर से जोर पकड़ने पर असर सामने आने लगा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए 30 नवंबर से आयोजित किए जा रहे देश के शीर्ष खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविर को स्थगित कर दिया है।
ATP Finals: सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल
एआईटीए ने देश के शीर्ष 20 एलीट पुरूष और महिला खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविर की योजना तैयार की थी। इस शिविर को पूरी तरह से Corona गाइडलाइंस के तहत आयोजित किया जाना था और खिलाड़ियों को बायो बबल में रहने के निर्देश भी दे दिए गए थे। शिविर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के साथ खत्म होना था। 21 दिन का शिविर 30 नवंबर से पुरूष खिलाड़ियों के लिए शुरू होता और इसके समाप्त होने के बाद महिलाओं का शिविर आरंभ होता। लेकिन उससे पहले ही Corona ने शिविर के आयोजन पर ग्रहण लगा दिया।
Women’s t20 World Cup: अब 2023 में होगा, ICC का फैसला
एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर, दिल्ली लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष रोहित राजपाल और एआईटीए के पूर्व अध्यक्ष अनिल खन्ना ने हालतों का जायजा लिया। बैठक् में आपसी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में शिविर का आयोजन खिलाड़ियों और सर्पोटिंग स्टाफ के लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। लिहाजा इसे स्थगित करने का फैसला किया गया।
धरे रह गए इंतजाम
भारत के डेविस कप कोच जीशान अली ने तो शिविर शुरू करने की तैयारियों के लिए डीएलटीए में पांच दिन भी बिता लिए थे, लेकिन अब ये सभी इंतजार धरे के धरे रह गए। जीशान खुद भी दिल्ली में Corona के मामले बढ़ने के बाद बैंगलूरू के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या पांच लाख को पार कर गई जिसमें से हजारों मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए। साथ ही बुधवार को इससे 134 लोगों की मौत हो गई।