नई दिल्ली। Cincinnati Open: दुनिया की नंबर खिलाड़ी एश्ले बार्टी सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एंजेलिक कर्बर को 6-2, 7-5 हराया। बार्टी इस सीजन में छठी बार और अपने करियर में 19वीं बार फाइनल में पहुंची हैं। रविवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना कैरोलिना प्लिस्कोवा या जिल टेचमैन से होगा। वहीं, अन्य मुकाबले में ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में सितसिपास को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
The @CincyTennis final is locked
Who will claim the title: the World No.1 or the wildcard?
— wta (@WTA) August 21, 2021
शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने बारबोरा क्रेजिकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने पेट में दर्द के कारण कर्बर के खिलाफ टेनिस कोर्ट छोड़ दिया था, जिससे कर्बर को सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल हुआ था।
Your 2021 #CincyTennis final
@AndreyRublev97 v. @AlexZverev
Who claims Cincinnati?
pic.twitter.com/pzJCoJkygA
— ATP Tour (@atptour) August 22, 2021
Cincinnati Open: पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में सितसिपास का मुकाबला टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हुआ जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। ज्वेरेव ने सितसिपास को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया। इससे पहले ज्वेरेव ने नार्वे के कैस्पर रूड को 6-1, 6-3 से हराया था।
Dramatic & classic.
What a match between @AlexZverev & @steftsitsipas in the #CincyTennis semi-finals. pic.twitter.com/azfW41NiTK
— ATP Tour (@atptour) August 22, 2021
World Athletics U-20 Championship में भारत के अमित खत्री ने जीता रजत पदक
Rajasthan Royals का ये धुरंधर नहीं खेलेगा IPL 2021, नए खिलाड़ी ने किया रीप्लेस
वहीं, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-1, 6-1 से मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में मेदवेदेव को रूसी खिलाड़ी एंड्री रुबलेव से 6-2, 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।