चीन ने जारी किया लापता Tennis स्टार का वीडियो, विंटर ओलंपिक के बहिष्कार पर अड़े देश

0
646

बीजिंग। Tennis: चीन की लापता Tennis स्टार पेंग शुई (Peng Shuai) रविवार को बीजिंग में एक यूथ टूर्नामेंट में कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से फिर से दिखाई दीं। आयोजक द्वारा जारी तस्वीरों के अनुसार कहा जा रहा है कि पेंग शुई बीजिंग में ही हैं। हालांकि इस बात की किसी अन्य तरीके से पुष्टि नहीं हो पाई है। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी विदेशों में अपनी साख बचान के लिए अब हर तरीके अपना रही है। पेंग का हालिया वीडियो उसी प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है।

India Vs New Zealand 3rd T20: रोहित के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

दरअसल, Peng Shuai ने कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही पेंग शुई लापता हैं और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इसे लेकर इंटरनेशल लेवल पर हंगामा मचा है। तमाम देशों ने पेंग शुई के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों के बहिष्कार की धमकी तक दे दी है। डब्ल्यूटीए (WTA) ने चीन में होने वाले Tennis टूर्नामेंट्स के आयोजनों को निरस्त करने की चेतावनी दे दी है।

Indonesia Masters: सेमीफाइनल में जापान की यामागुची से हारीं पीवी सिंधु

इसी के बाद यह वीडियो सामने आया है। हालांकि चीन की वीबो सोशल मीडिया सर्विस पर चाइना ओपन की पोस्ट में पेंग के लापता होने या उसके आरोप का कोई जिक्र नहीं था। इस वीडियो में पेंग को कोर्ट के पास खड़े होकर हाथ हिलाते हुए और बच्चों के लिए बड़े आकार की Tennis गेंदों पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया गया है।

India Vs New Zealand 3rd T20: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव

ग्लोबल टाइम्स ने शुरू किया एजेंडा

चीन की चौतरफा हो रही आलोचनाओं के बाद सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सरकार के पक्ष में एजेंडा जारी किया। अखबार के एडिटर ने लिखा कि तीन बार की ओलंपियन पेंग शुई जल्दी ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देंगी। इसी के बाद उनका वीडिया सामने आया है। इस महीने विंबलडन और पेरिस ओपन चैंपियन पेंग शुई ने सत्तारूढ़ दल और स्थायी समिति के सदस्य झांग गाओली पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। पेंग शुई के लापता होने और सूचना की अपील के जवाब में सरकार की चुप्पी से विभिन्न देशों ने बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार का आह्वान कर दिया था। इसका समर्थन भी बढ़ता जा रहा है।

Ban vs Pak : बाबर आजम ने तोड़ा हफीज का रिकॉर्ड, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

वीडियो की पुष्टि नहीं

चीन ने पेंग शुई (Peng Shuai) का वीडियो तो जारी कर दिया है लेकिन इसके सही होने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पूरी दुनिया इस वीडियो को संदेहपूर्वक देख रही है। इंटरनेशनल संस्थाओं, अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देशों और Tennis खिलाड़ियों का मानना है कि अगर पेंग शुई ठीक हैं तो उन्हें वीडियो के जरिए नहीं बल्कि सार्वजनिक रूप से सामने आकर यह बात बतानी चाहिए। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि पेंग शुई ने यौन शोषण के जो आरोप कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पर लगाए थे, अब चीन की किसी भी वेबसाइट और मीडिया में उन आरोपों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और उन्हें पूरी तरह से हटा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here