BNP Paribas: एलेक्जेंडर ज्वेरेव-सितसिपास क्वार्टर फाइनल से ही हुए बाहर

0
442
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ग्रीस के स्तेफनोस सितसिपास और जर्मनी के चौथे रैंक एलेक्जेंडर ज्वेरेव बीएनपी परिबास टेनिस टूर्नामेंट (BNP Paribas) में उलटफेर का शिकार हो गए हैं। ज्वेरेव को अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने क्वार्टर फाइनल में 4-6, 6-3, 7-6 से हरा दिया। फ्रिट्ज पहली बार मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वहीं, निकोलोज बासिलाश्विली ने सितसिपास को 6-4, 2-6, 6-4 से मात देकर उलटफेर किया।

T20 World Cup का आगाज कल से, ये रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल

फ्रिट्ज के करियर की सबसे बड़ी जीत

BNP Paribas में यह फ्रिट्ज के छोटे से करियर की सबसे बड़ी जीत थी। संन्यास ले चुकी टेनिस खिलाड़ी कैथी मे के 23 साल के बेटे फ्रिट्ज तीसरे सेट में पिछड़ रहे थे।  लेकिन वह इसे टाईब्रेकर तक ले  गए और जीत हासिल की। फ्रिट्ज ने इससे पहले 2019 में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल पांच खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें डोमिनिक थिएम भी शामिल थे। लेकिन विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ज्वेरेव के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत रही।

29 साल की उम्र में हुआ पूर्व भारतीय U-19 कप्तान Avi Barot का निधन

दूसरा सेमीफाइनल कैमरन नौरी और ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच

BNP Paribas  का दूसरा सेमीफाइनल कैमरन नौरी और ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका का सामना येलेना ओस्टापेंको से होगा जबकि दूसरे में ओन्स जाबेयूर की भिड़त पाउला बाडोसा से होगा।

Golf : Aditi Ashok की टीम संयुक्त 13वें पायदान पर

निकोलोज ने जीत के बाद यह कहा 

सितसिपास के खिलाफ मिली जीत पर निकोलोज ने कहा कि इस टूर्नामेंट में कई अच्छे मुकाबले खेले हैं। हालांकि, आज के मैच में मैं जैसा खेला, उससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। हां, इस बात से खुश हूं कि मैं बेहतर तरीके से स्ट्रेस पर काबू रख पाया। पहली बार क्वार्टर फाइनल में और वो भी सितसिपास जैसे मजबूत खिलाड़ी के खिलाफ खेलना आसान नहीं था। मुझे अपना शारीरिक दमखम और ऊर्जा बचाकर रखनी थी। मुझे यह पहले से पता था, मैं ऐसा करने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here