Australian Open 2022: गत चैंपियन Naomi Osaka हुईं उलटफेर का शिकार, तीसरे दौर में अमांडा से मिली शिकस्त 

0
459

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 (Australian Open 2022) में शुक्रवार को गत विजेता नाओमी ओसाका को उलटफेर का शिकार हो गई। महिलाओं के एकल स्पर्धा के इस मुकाबले में जापान की स्टार खिलाड़ी को तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के हाथों 4-6, 6-3, 7-6 (10-5) से शिकस्त का सामना करना पड़ा। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने पहला सेट अपने नाम किया लेकिन उसके बाद दुनिया की 60वीं रैंक वाली अनिसिमोवा ने जोरदार वापसी की और लगातार दो सेट जीतकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया।

मुश्किल में फंसे साउथ अफ्रीकी कोच Mark Boucher, छिन सकता है पद

एश्ले बार्टी ने चौथे दौर में किया प्रवेश 

Australian Open 2022 में महिला वर्ग के अन्य मुकाबले में शीर्ष वरीय एश्ले बार्टी ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तीसरे दौर में इटली की कैमिला जियोर्जिया को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। बार्टी ने इस सत्र में अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। बार्टी का अब अगला मुकाबला अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा से होगा।

U19 World Cup 2022 में 5 भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, BCCI इन खिलाड़ियों को भेजेगी वेस्टइंडीज

मुगुरुजा-कोंटावीट ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

इससे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिलाओं में यूएस ओपन चैंपियन और 18वें रैंक पर काबिज एम्मा रादुकानु को 98वें रैंक वाली दनाका कोविनिच से 6-4, 4-6, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा। पहला सेट कोविनिच ने 6-4 से जीता, जबकि दूसरे सेट में रादुकानु ने वापसी करते हुए 6-4 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में कोविनिच ने वापसी करते हुए आसानी से 6-3 से अपने नाम किया। महिला सिंगल्स में हालांकि तीसरी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा और छठी वरीयता प्राप्ता एनेट कोंटावीट दूसरे दौर में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर गईं। वहीं महिला एकल में दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका भी एक दर्जन डबल फॉल्ट करने के बाद हार की कगार पर पहुंच गई थी लेकिन वापसी करते हुए दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी वैंग शिन्यु को 1-6 6-4 6-2 से हराने में सफल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here