Australian Open 2022: अजारेंका ने स्वितोलिना को दी शिकस्त, क्रेसीकोवा भी जीती 

0
377

नई दिल्ली। दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं सीड इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में मात देकर मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open) के चौथे दौर में पहुंच गई है। जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आगे बढ़ने में सफल रहीं। अजारेंका ने 17 विनर जमाए जबकि स्वितोलिना ने लगातार सहज गलतियां की। मेलबर्न पार्क में 2012 और 2013 में खिताब जीतने वाली अजारेंका ने यह मैच 6-0, 6-2 से जीता। उनका अगला मुकाबला क्रेसीकोवा से होगा।

IND vs SA 2nd ODI: कल इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

अजारेंका का मुकाबल अब क्रेसीकोवा से होगा 

क्रेसीकोवा ने 26वीं सीड येलेना ओस्टापेंकों से पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की और पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। अन्य मैचों में पांचवीं सीड मारिया सकारी ने 28वीं सीड वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से जबकि जेसिका पेगुला ने नूरिया परिजास डियाज को 7-6 (3), 6-2 से पराजित करके चौथे दौर में जगह बनाई।

IPL मेगा ऑक्शन से पहले Jason Roy ने किया कमाल, 36 गेंदों में ठोका शतक

दानिल मेदवेदेव तीसरे दौर में, मुगुरुजा-कोंटावीट ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने चार सेट में स्थानीय खिलाड़ी निक किर्गियोस को हराकर Australian Open टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई। महिला सिंगल्स में हालांकि तीसरी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा और छठी वरीयता प्राप्ता एनेट कोंटावीट दूसरे दौर में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर गईं।

Australian Open के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंची सानिया मिर्जा और राजीव राम की जोड़ी

मेदवेदेव ने तीसरा सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज की 

विश्व के 115वें नंबर के खिलाड़ी किर्गियोस को दर्शकों का साथ मिला और उन्होंने रूस के खिलाड़ी के खिलाफ कुछ मौकों पर शानदार खेल भी दिखाया लेकिन इसके बावजूद मेदवेदेव ने धैर्य बरकरार रखते हुए तीसरा सेट गंवाने के बावजूद 7-6 (1), 6-4, 4-6, 6-2 से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here