Australian Open 2021: इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर Ankita Raina

0
817
Advertisement

Australian Open 2021 क्वालीफायर के अंतिम दौर में पहुंची Ankita Raina

मेलबर्न। भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी Ankita Raina ने महिला सिंगल्स में दुनिया की 118वें नंबर की खिलाड़ी कैटरीन जावातस्का के खिलाफ तीन सेट में जीत के साथ Australian Open 2021 क्वालीफायर के अंतिम दौर में जगह बनाई, लेकिन पुरुष सिंगल्स में रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा।

दुबई में चल रहे Australian Open 2021 महिला सिंगल्स क्वालीफायर में Ankita Raina ने दूसरे दौर के मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी को दो घंटे और 20 मिनट में 6-2, 2-6, 6-3 से हराया। अंकिता छठी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश कर रही हैं और इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।

IND vs AUS: Team India के खिलाड़ी अपने ही कमरों में कैद

भारत की ओर से किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में अब तक सिर्फ निरूपमा वैद्यनाथन और सानिया मिर्जा ही चुनौती पेश कर पाई हैं। निरूपमा ने 1998 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई थी जबकि सानिया ने 2012 में सिंगल्स वर्ग में जगह बनाई थी। दोहा में चल रहे पुरुष सिंगल्स में रामकुमार को दूसरे दौर में चीनी ताइपे के तुंग लिन वू के खिलाफ 69 मिनट में 3-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी थी।

Saina Nehwal अब निकलीं Corona निगेटिव, कल खेलेंगी अपने मैच

जॉन इस्नर Australian Open 2021 से हटे : अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नर ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के कारण Australian Open 2021 में हिस्सा नहीं लेंगे। इस्नर ने डेलरे बीच ओपन में साथी अमेरिकी खिलाड़ी सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार के बाद सोमवार रात को अपने फैसले के बारे में बताया। 35 वर्षीयइस्नर के दो छोटे बच्चे हैं और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वे साथ यात्रा करें, लेकिन वायरस के कारण यह संभव नहीं है और इस साल ऑस्ट्रेलिया जाने का मतलब है कि उन्हें काफी समय अपने परिवार से दूर रहकर बिताना होगा।

Thailand Open: पहले राउंड में हारे PV Sindhu और सांई प्रणीत

दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव : कतर के दोहा में Australian Open 2021 के क्वालीफाइंग में हिस्सा ले रहे दो खिलाडि़यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस टेनिस टूर्नामेंट से हटा दिया गया और होटल में क्वारंटाइन में रखा गया। क्वालीफायर में चौथे वरीय अमेरिका के डेनिस कुडला को सोमवार को मोरक्को के इलियट बेनकेट्रिट के खिलाफ पहले दौर में 6-4, 6-3 की जीत के बाद टूर्नामेंट से हटा दिया गया।

Thailand Open: सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी अगले दौर में

अर्जेटीना के फ्रेंसिस्को केरुनडोलो को भी स्पेन के गुइलेर्मो गाíसया लोपेज के खिलाफ 6-2, 6-4 की जीत के बाद टूर्नामेंट से हटा दिया गया। Australian Open 2021 क्वालीफायर टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार ऑस्ट्रेलिया से बाहर हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारक डेन स्वीनी और स्पेन के मारियो विलेला मार्टिनेज को इन दोनों के हटने से वॉकओवर मिला और वे क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here