Australian Open 2021: अंकिता रैना ने बनाई मुख्य ड्राॅ में जगह

0
804
Australian Open 2021 Ankita Raina becomes 3rd Indian woman to play in main draw

मेलबर्न। अंकिता रैना को Australian Open 2021 के महिला युगल के ड्राॅ में जगह मिल गई है। इसके साथ ही वह किसी भी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्राॅ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। हालांकि अंकिता को महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में सफलता नहीं मिली। लेकिन यहां भी उनके पास पहले दौर के मैच समाप्त होने से पहले तक “लकी लूजर” के तौर पर क्वालीफाई करने का मौका रहेगा। अंकिता रैना ने महिला युगल में रोमानिया की मिहेला बुजारनेकु के साथ जोड़ी बनाई है। इससे पहले केवल सानिया मिर्जा और निरुपमा वैद्यनाथन ही भारत की तरफ से ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्राॅ में जगह बना पाई थी।

Aish Barty की खिताबी जीत, रूस ने जीता ATP Cup

सानिया मिर्जा के बाद अंकिता रैना दूसरी भारतीय हैं जो ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल में भाग लेंगी। इससे पहले निरुपमा वैद्यनाथन ने सबसे पहले 1998 में आस्ट्रेलियाई ओपन के ही मुख्य ड्राॅ में जगह बनाई थी। अंकिता ने कहा, यह ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रा है इसलिए यह एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं। कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मैं यहां तक पहुंची हूं। केवल कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से भी मैं यहां पहुंच पाई हूं। मैं इसे नहीं भूल सकती।

Mohammed Shami फिट, तीसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी

Australian Open 2021: पहले दौर में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से मुकाबला

अंकिता और मिहेला Australian Open 2021 के पहले दौर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पानी वाली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ओलिविया गाडेस्की और बेलिंडा वूलकॉक से भिड़ेंगी। अंकिता ने कहा, एक मित्र ने मुझसे कहा कि मिहेला जोड़ीदार ढूंढ रही है। मैंने उससे बात की और वह तैयार हो गई। मैं इससे पहले उसके साथ नहीं खेली हूं लेकिन मैं बायें हाथ के खिलाड़ी के साथ खेली हूं। इससे यह अच्छा संयोजन बन गया है। मैं इसको लेकर उत्साहित हूं।

Vijay Hazare Trophy 2021 20 फरवरी से, जयपुर को भी लीग मैचों की मेजबानी

Australian Open 2021 में खेलेंगे 4 भारतीय

इस तरह से साल के पहले ग्रैंडस्लैम Australian Open 2021 में चार भारतीय खेलेंगे। सुमित नागल पुरुष एकल में, जबकि रोहन बोपन्ना और दिविज शरण युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगे। नागल पहले दौर में लिथवानिया के रिकार्ड्स बेरेनकिस से भिड़ेंगे। बोपन्ना ने जापान के बेन मैकलाचलान के साथ जोड़ी बनायी है और वे पहले दौर में जी सुंग नाम और मिन कियु सोंग कोरियाई जोड़ी का सामना करेंगे। शरण और स्लोवाकिया के उनके जोड़ीदार इगोर जेलेनी पहले दौर में जर्मनी के यानिक हाफमैन और केविन क्रावित्ज से भिड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here