मेलबर्न। गत विजेता सोफिया केनिन ने Australian Open 2021 में महिला सिंगल्स में पहले दौर का मुकाबला जीत लिया। अमेरिका की 22 साल की खिलाड़ी सोफिया ने ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड धारक और दुनिया की 133वें नंबर की खिलाड़ी मेडिसन इंगलिस को मेलबर्न पार्क में सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया।
“Yeah, [there were] emotions, some tears and stuff. I felt a little bit of pressure.”#AusOpen champ @SofiaKenin navigated a tricky opening round to start her title defence.#AO2021
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 9, 2021
मेडिसन को टूर स्तर के मुकाबलों में अब भी पहली जीत की तलाश है। उन्होंने इस स्तर पर अब तक अपने सभी छह मुकाबले हारे हैं। सोफिया ने मैच के बाद कहा, ‘बेशक मैं जिस तरह खेली उससे खुश नहीं हूं, लेकिन जीत तो जीत होती है। पहले दौर का मुकाबला था इसलिए बेशक मैं नर्वस थी।’
Ajinkya Rahane ने बनाया यह कैसा रिकॉर्ड
पिछले साल मेलबर्न में फाइनल में सोफिया के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता गबाईने मुगुरुजा भी रूस की मार्गरिटा गैसपेरिन को 6-4, 6-0 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं। मुगुरुजा ने दूसरे सेट में सिर्फ 11 अंक गंवाए और नौवीं बार Australian Open 2021 में खेलते हुए कभी पहले दौर का मुकाबला नहीं गंवाने का अपना क्रम बरकरार रखा।
The tale of two Grand Slam champs…
While Muguruza rose, Azarenka stumbled. Catch up on all the Day 2 women’s action ⬇️#AusOpen #AO2021
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 9, 2021
दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और पिछले साल यूएस ओपन की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका को सांस लेने में तकलीफ के कारण दूसरे सेट के दौरान कोर्ट पर उपचार कराना पड़ा और बाद में अमेरिका की जेसिका पेगुला ने उन्हें 7-5, 6-4 से हराकर Australian Open 2021 से बाहर कर दिया।
धमाकेदार जीत के साथ अगले दौर में नडाल-एश बार्टी
वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल और टाॅप सीड महिला खिलाड़ी एश बार्टी धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर Australian Open 2021 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। बार्टी ने लगभग एक साल के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट से ही कोर्ट पर वापसी की है। जबकि नडाल पिछले कुछ दिनों से चोट की समस्या से जूझ रहे थे। इसके बावजूद दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया।