नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) जारी ताजा रैंकिंग में 12,113 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। जोकोविक 334 सप्ताह से शीर्ष पर बरकरार हैं। वहीं, दानिल मेदवेदेव 10,620 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि स्टेफानोस सितसिपास 8350 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चलल रहे हैं। वहीं, चौथे पर स्थान राफेल नडाल (7815) हैं। बता दें कि इससे पहले रोजर फेडरर 310 सफ्ताह तक शीर्ष पर बरकरार रहे थे। लेकिन ताजा रैंकिंग में स्विस स्टार 4215 अंकों के साथ नौवें पायदान पर हैं।
Ind vs Eng: एक को छेड़ा, 11 ने मिलकर सबक सिखाया
Novak Djokovic की नजर अब कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पर
वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने अमेरिकी क्वालीफायर रीली ओपेलका को 6-4, 6- 3 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस खिताब अपने नाम किया। इस साल यह उनकी तीसरी और कैरियर की 12वीं जीत थी। बता दें कि Novak Djokovic की नजर अब कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पर है। यदि वह यूएस ओपन जीत लेते हैं तो 1969 के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो एक ही साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतेंगे।
Ind vs Eng: भारतीय तेज गेंदबाजों ने ढहाया इंग्लैंड का किला
यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे रोजर फेडरर
रोजर फेडरर इस साल 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। इसका ऐलान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी ओपन के अलावा कई महीनों तक वह टेनिस से दूर रहेंगे क्योंकि वह अपने घुटने की सर्जरी कराने वाले हैं। 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर कहा, मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया और घुटने को लेकर हर तरह की जानकारी ली। मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सीजन और विंबलडन के दौरान और चोटिल हो गया। मुझे सर्जरी की आवश्यकता होगी। मैं कई हफ्तों तक बैसाखी पर रहूंगा और कई महीनों तक खेल से बाहर भी रहूंगा, इसलिए यह निश्चित रूप से कुछ मायनों में मुश्किल होने वाला है।’