ATP Finals: Novak Djokovic ने कास्पर रूड को दी शिकस्त, अब फेडरर के खास रिकॉर्ड पर नजर

0
417

नई दिल्ली। एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) टेनिस टूर्नामेंट में पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने कास्पर रूड को शिकस्त देकर अपने अभियान का शुरुआत की। नोवाक ने रूट को सीधे सेटों में 7-6 (4), 6-2 से मात देकर जीत हासिल की। अब जोकोविक की निगाह सत्र की इस आखिरी टूर्नामेंट में छह खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर टिकी है। इस टूर्नामेंट में चोटी के आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाता है। ग्रुप के एक अन्य मैच में आंद्रे रूबलेव ने 2018 के चैंपियन स्टेफनोस सिटसिपास को 6-4, 6-4 से हरा दिया। दानिल मेदवेदेव और अलेक्सांद्र जेवरेव ने रविवार को अन्य ग्रुप में अपने मैचों में जीत दर्ज की थी।

IND vs NZ: Rohit Sharma सवाई मानसिंह स्टेडियम में बनाएंगे नया कीर्तिमान !!

जोकोविक को नंबर वन की ट्रॉफी दी गई

ATP Finals टेनिस टूर्नामेंट के इस मैच में जीत दर्ज करे के बाद जोकोविक को इस साल नंबर-1 रहने के लिए ट्रॉफी दी गई। यह उपलब्धि उन्होंने रिकॉर्ड सातवीं बार हासिल की। इसके बाद कोर्ट पर दिए एक इंटरव्यू में जोकोविक ने बताया कि कैसे उन्हें 4 या 5 साल की उम्र में टेनिस देखने से प्यार हो गया था और उन्होंने अपने पिता से एक रैकेट खरीदने के लिए कहा था कि अब मैं यहां हूं और मैंने यह (ट्रॉफी) सात बार जीती है, एक (सम्प्रास) से अधिक अविश्वसनीय सपना जारी है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस महान खेल को दो साल तक और खेलूंगा।

FIFA World Cup Qualifiers :क्‍वालीफाइंग मैच में अर्जेंटीना टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे नेमार, ये है कारण 

जोकोविक का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का टूटा था सपना 

यूएस ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव के खिलाफ शिकस्त के साथ जोकोविक का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना टूट गया था और उन्होंने इसके बाद दो महीने का ब्रेक लिया था। जोकोविक ने ब्रेक से वापसी करते हुए इस महीने पेरिस मास्टर्स का खिताब जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here