…तो इस वजह से Sofia Kenin हुई US Open से बाहर

0
466
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन (Sofia Kenin) भी यूएस ओपन(US Open) से हट गई हैं। केनिन ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। केनिन ने लिखा, ‘मैं निराशा के साथ यह लिख रही हूं कि हाल ही में मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए मैं अगले सप्ताह यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी। सौभाग्य से मेरा टीकाकरण हो रखा था और लक्षण मामूली है।’

League Cup Football Tournament में आर्सेनल ने की दमदार वापसी

स्वस्थ होकर फिर से खेलने की तैयारी

Sofia Kenin ने आगे  लिखा, मैं अगले कुछ सप्ताह में स्वस्थ होकर फिर से खेलने की तैयारी करने की योजना बना रही हूं। मेरा सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं न्यूयॉर्क में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।’

IPL 2021: Rajasthan Royals के कैंप में नए खिलाड़ी की एंट्री

30 अगस्त से शुरू हो रहा है US Open

बता दें कि अमेरिका की इस 22 वर्षीय Sofia Kenin ने 2020 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था और वह पिछले साल फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही थीं।US Open में वह अभी तक कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। गौरतलब है कि इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।

Tokyo Paralympics: देवेंद्र झाझरिया सहित 12 सदस्यीय भारतीय दल टोक्यो रवाना

चोटिल होने की वजह से Serena भी हट चुकी हैं US Open से

टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन (US Open) से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनके पैरों में खिंचाव पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इसलिए वह साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here