Bengaluru Open के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे अर्जुन काधे

0
306

नई दिल्ली। भारत के अर्जुन काधे बेंगलुरू ओपन (Bengaluru Open) के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में कामयाब रहे। लेकिन साकेत माइनेनी पहले दौर में मिली शिकस्त के साथ इस एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में क्वालीफाइंग स्पर्धा में जगह बनाने वाले कांधे ने सोमवार को आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर एर्लर को सीधे सेट में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में काधे का सामना तुर्की के पांचवें वरीय अल्तुग सेलिकबिलेक से होगा।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात को दी पटखनी, टॉप-5 में बनाई जगह

माइनेनी को शिकस्त का करना पड़ा सामना 

डेनमार्क के खिलाफ अगले महीने होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए रिजर्व सदस्य के रूप में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले माइनेनी को पुरुष एकल के पहले दौर में इटली के जियान मार्को मोरोनी के खिलाफ 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। शशि कुमार मुकुंद हालांकि क्वालीफायर की बाधा पार करने में विफल रहे। उन्हें पहले दौर में क्रोएशिया के तीसरे वरीय बोर्ना गोजो के खिलाफ 3-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

African Cup: सेनेगल ने मिस्र को 4-2 से शिकस्त देकर जीता कप 

प्रजनेश और रामकुमार आज करेंगे अपने अभियान की शुरुआत 

Bengaluru Open में भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को क्रमश: मथियास बोर्ग और मैक्स पुर्सेल के खिलाफ करेंगे। ऋषी रेड्डी और एसडी प्रज्जवल देव को मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया है। युकी भांबरी और दिविज शरण युगल में टीम के रूप में उतरेंगे। काधे और आदिल कल्याणपुर को युगल में वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

FIH Pro League : भारत और फ्रांस के बीच आज होगी भिड़ंत 

पीएसजी ने चैंपियन लिली को दी मात

लियोनल मेसी के गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने फ्रेंच लीग में गत चैंपियन लिली को 5-1 से परास्त कर दिया। डेनिलो परेरा ने 10वें और 51वें मिनट में दो गोल किए जबकि प्रेसनल किमपेंबे (32) मेसी (38) और काइलिन म्बापे (67) ने अन्य गोल किए। लिली का एक गोल स्वेन बोटमेन ने 28वें मिनट में किया।  सात बार के बेलन डि ओर विजेता मेसी का यह लीग में दूसरा गोल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here